Tuesday, July 30, 2013

HBSE NE RTI SE HTET ANSWER SHEET DENE SE MANA KIYA

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पिछले महीने हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के परीक्षार्थियों को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत ओएमआर व ग्रेस मार्किंग से जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि परीक्षार्थियों को 500 रुपए फीस जमा कराने पर ही उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी दी जाएगी। मजेदार बात ये है कि पिछले साल तक बोर्ड ऐसी जानकारियां आरटीआई के तहत देता रहा है।
रेवाड़ी के आनंद नगर में रहने वाले पंकज ने 25 जून को हुई एचटेट परीक्षा से जुड़े तीन बिंदुओं पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी तो बोर्ड से जवाब मिला कि बोर्ड द्वारा तय प्रोफॉर्मा इंटरनेट से डाउनलोड कर 500 रुपए शुल्क के साथ बोर्ड दफ्तर में जमा कराई जाए। उसके बाद ही ओएमआर की कॉपी मिल सकेगी। पंकज का कहना है कि ५०० रुपए जमा कराने पर केवल अपनी ओएमआर शीट की फोटोकॉपी मिलेगी। बाकी सवालों का जवाब कौन देगा?

No comments:

Post a Comment