एचटेट का परीक्षा परिणाम खराब आने पर शिक्षा विभाग ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कमर कस ली है। शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने नॉन अटेंडिंग सिस्टम पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब और बीएड कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को पत्र भी लिखा है। वे बुधवार को झज्जर में अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहीं थीं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए एचटेट के परिणाम में 95.5 फीसदी उम्मीदवार फेल
हो गए। खराब परीक्षा परिणाम पर चिंता जताते हुए शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता है। बीएड और जेबीटी कोेर्स कराने वाले कॉलेजों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहिए। नॉन अटेंडिंग सिस्टम के कारण शिक्षा की गुणवत्ता गिर रही है। अब विभाग कालेजों में चेकिंग कराएगा। इसके अलावा प्रदेश में और बीएड कालेज नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने खुलासा किया कि मुख्यमंत्री ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्र लिखकर प्रदेश में और बीएड कालेज न खोलने का अनुरोध किया है। उन्होंने भावी शिक्षक तैयार करने वाले शिक्षण संस्थानों में गिरती शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ऐसा किया है।
हो गए। खराब परीक्षा परिणाम पर चिंता जताते हुए शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता है। बीएड और जेबीटी कोेर्स कराने वाले कॉलेजों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहिए। नॉन अटेंडिंग सिस्टम के कारण शिक्षा की गुणवत्ता गिर रही है। अब विभाग कालेजों में चेकिंग कराएगा। इसके अलावा प्रदेश में और बीएड कालेज नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने खुलासा किया कि मुख्यमंत्री ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्र लिखकर प्रदेश में और बीएड कालेज न खोलने का अनुरोध किया है। उन्होंने भावी शिक्षक तैयार करने वाले शिक्षण संस्थानों में गिरती शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ऐसा किया है।
No comments:
Post a Comment