Sunday, July 28, 2013

AGAR MANGE MANI TO HI PADAYENGE 9TH AND 10TH

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बैठक हुई। बैठक में नवनिर्वाचित राज्य प्रधान दयानंद दलाल व जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर साफ तौर पर कहा गया कि अगर लेक्चरर्स एसोसिएशन की मांगों मानी गई तो ही वे नौंवी व दसवीं कक्षा को पढ़ाएंगे। राज्य प्रधान
दयानंद दलाल व निवर्तमान प्रधान किताब मोर ने कहा कि उनकी मांगों में मुख्य रूप से ग्रेड पे 5400 रुपए, कॉलेज स्तर पर पदोन्नति, प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति, पदनाम लेक्चरर रखने, नौंवीं से बारहवीं तक के स्कूल का नाम अन्य राज्यों की तरह इंटर कॉलेज रखने, रेशनेलाइजेशन, कंफर्मेशन लिस्ट व सीनियर लिस्ट व एसीपी आदि मांगे शामिल हैं। बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य पवन, बलजीत सिंह, मुकेश नैन, सतीश गौतम, सतबीर आर्य, बीर सिंह राणा, हरिशंकर, बाल किशन, मुनीष व जगभूषण आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment