हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटैट) जून 2012-2013 का परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. के.सी. भारद्वाज ने आज बताया कि यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hbse.ac.in , www.htet.nic.in एवं indiaresults.com पर प्रातः 10ः00 बजे से उपलब्ध होगा। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की हैल्पलाईन सेवा के दूरभाष नं. 01664-254000 से भी पता किया जा सकता है। इसके अलावा यह परीक्षा परिणाम SMS HTET
प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं लेवल-3 पीजीटी परीक्षा में रोल नं. 3012132-हरदीप सिंह जिला जीन्द ने 121 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 3,47,272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 15,420 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1,20,231 पुरूष परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 6,254 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि 2,27,041 महिला परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ट हुई थी जिनमें से 9,166 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुई हैं। अध्यक्ष ने आगे बताया कि लेवल-1 प्राईमरी टीचर परीक्षा में 1,14,887 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 11,025 उत्तीर्ण हुए हैं इनकी पास प्रतिशतता 9.60 रही है। लेवल-2 टीजीटी परीक्षा में 1,49,255 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 2,147 उत्तीर्ण हुए हैं इनकी पास प्रतिशता 1.44 रही है। लेवल-3 पीजीटी परीक्षा में 83,130 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 2,248 उत्तीर्ण हुए हैं इनकी पास प्रतिशता 2.70 रही है। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह, आई.ए.एस. ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा जोकि 25 व 26 जून के संचालन व परीक्षा परिणाम तैयार करने में पूर्ण गोपनीयता व पारदर्शिता बरती गई है। उन्होंने बताया कि उच्चस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की एक सशक्त टीम ने यह परीक्षा परिणाम बोर्ड के कर्मचारियों के साथ मिलकर तैयार करवाया है। उन्होंने बताया कि ओ.एम.आर./उत्तरपुस्तिका व उत्तरकुंजी की परीक्षा परिणाम तैयार होने के पश्चात् रैंडम जाँच भी की गई है जिसमें पाया गया है कि सभी ओ.एम.आर. का अंकन सही उत्तरकुंजी के साथ हुआ है। सचिव ने आगे बताया कि परीक्षा के दौरान कुछ निजी स्वार्थी तत्वों द्वारा प्रश्न-पत्र/उत्तरकुंजी की लीकेज की भ्रांति जनमानस में फैलाई गई थी जिसके परिणामस्वरूप 487 ऐसे परीक्षार्थी जाँच में सामने आए हैं जिन्होंने फर्जी उत्तरकुंजी का इस्तेमाल करके परीक्षा दी और उनमें से सभी परीक्षार्थियों के प्राप्त अंक 27 से 37 के बीच में आए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा एचटैट परीक्षा परिणाम बनाते समय की गई छानबीन से प्रकाश में आया कि प्राईमरी टीचर वर्ग की परीक्षा में कैथल परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी रोल नं. 1075308 जंगबीर सिंह, फतेहाबाद परीक्षा केन्द्र पर बैठी पूनम रोल नं. 1037078 व इसी तरह फतेहाबाद परीक्षा केन्द्र पर संदीप तंवर रोल नं. 1034058, पानीपत परीक्षा केन्द्र पर बैठी पूनम रोल नं. 1097544, गुड़गांव परीक्षा केन्द्र पर बैठे संदीप रोल नं. 1042532, कुरूक्षेत्र परीक्षा केन्द्र पर बैठी सीमा रानी रोल नं. 1084394 एवं कुरूक्षेत्र के दो अलग-2 परीक्षा केन्द्रों पर बैठे सोनू राम रोल नं. 1078294 एवं पूजा रोल नं. 1083811 को पास करवाने की कुचेष्टा की। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने यह जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि इस धोखाधड़ी के मामले में परीक्षार्थियों ने अंकों में तो अपने-अपने रोल नम्बर भरे जबकि ओ.एम.आर. शीट पर बब्बल/गोले एक-दूसरे के रोल नम्बरों के भर दिए ताकि उत्तरपुस्तिका पर किए गए प्रश्नों के उत्तरों का लाभ एक-दूसरे के खाते में स्थानान्तरित हो सके। लेवल-2 में भी इसी तरह के दो परीक्षार्थी पकड़े गए ः- रोल नं. 2143772 राकेश कुमार परीक्षा केन्द्र चण्डीगढ़, रोल नं. 2098528 संगीता देवी परीक्षा केन्द्र पंचकुला। डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि ये मामले इम्प्रसोनेशन के नियमों से डील किए जाएंगे व दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment