बैंकिंग की परीक्षा में चुने गए परीक्षाॢथयों के लिए बुरी खबर है कि अब प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की चयन परीक्षा के लिए स्नातक में 60 फीसदी अंक वाला आवेदक ही मान्य होगा। वहीं, क्लर्क (लिपिक) परीक्षा के लिए उम्मीदवार का अब 12वीं की बजाए स्नातक होना जरूरी है।
राष्ट्रीय व क्षेत्रीय बैंकों की परीक्षा संचालित करने वाली संस्था बैंकिंग कॢमक चयन संस्थान (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) ने चयन परीक्षा के
नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए पहले न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक 50 फीसदी थी। अब आईबीपीएस ने स्नातक में एग्रीगेट 60 फीसदी अंक अनिवार्य कर दिए हंै। इसके मुताबिक ऑनर्स पेपर के साथ ही सब्सिडियरी विषय में भी 60 फीसदी अंक होने चाहिए। इससे पहले, सिर्फ ऑनर्स पेपर का अंक देखा जाता था। इसके अलावा, लिपिक परीक्षा के लिए भी पहले न्यूनतम योग्यता इंटर थी, जिसे अब स्नातक में ६० फीसदी अंक होना अनिवार्य कर दिया है। अधिकतम उम्र सीमा भी दो वर्ष घटाकर 30 से 28 वर्ष कर दी गई है। नए नियम लागू बैंक प्रबंधक अजय आहुजा ने बताया कि मुताबिक आईबीपीएस ने नए नियमों को लागू कर दिया है। प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और मैनेजमेंट ट्रेनीज के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से घटाकर 28 कर दी गई है। साथ ही, शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव किया है। इसकी परीक्षा आगामी माह अक्टूबर में होगी। ये है आईबीपीएस अब विभिन्न बैंक अलग-अलग परीक्षा आयोजित कर क्लर्क और पीओ की नियुक्ति नहीं करते है। आईबीपीएस समग्र रूप से परीक्षा आयोजित कर छात्रों की मेधा (मैरिट) सूची बैंकों को उपलब्ध कराती हंै। बैंक मेधा सूची के आधार पर ही परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाते है। पिछले चार वर्षों से शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर व एमबीए के बाद अब युवाओं का रुझान बैंकिंग क्षेत्र के प्रति अधिक बढ़ रहा है। ऐसे में आगामी पांच वर्षों में देश भर के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व निजी बैंकों में करीब 7.5 लाख भॢतयां होंगी। साल 2013 में बैंकों में करीब 22 हजार 415 अधिकारी और 32 हजार 453 क्लर्कों की भर्ती होगी।
नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए पहले न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक 50 फीसदी थी। अब आईबीपीएस ने स्नातक में एग्रीगेट 60 फीसदी अंक अनिवार्य कर दिए हंै। इसके मुताबिक ऑनर्स पेपर के साथ ही सब्सिडियरी विषय में भी 60 फीसदी अंक होने चाहिए। इससे पहले, सिर्फ ऑनर्स पेपर का अंक देखा जाता था। इसके अलावा, लिपिक परीक्षा के लिए भी पहले न्यूनतम योग्यता इंटर थी, जिसे अब स्नातक में ६० फीसदी अंक होना अनिवार्य कर दिया है। अधिकतम उम्र सीमा भी दो वर्ष घटाकर 30 से 28 वर्ष कर दी गई है। नए नियम लागू बैंक प्रबंधक अजय आहुजा ने बताया कि मुताबिक आईबीपीएस ने नए नियमों को लागू कर दिया है। प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और मैनेजमेंट ट्रेनीज के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष से घटाकर 28 कर दी गई है। साथ ही, शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव किया है। इसकी परीक्षा आगामी माह अक्टूबर में होगी। ये है आईबीपीएस अब विभिन्न बैंक अलग-अलग परीक्षा आयोजित कर क्लर्क और पीओ की नियुक्ति नहीं करते है। आईबीपीएस समग्र रूप से परीक्षा आयोजित कर छात्रों की मेधा (मैरिट) सूची बैंकों को उपलब्ध कराती हंै। बैंक मेधा सूची के आधार पर ही परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाते है। पिछले चार वर्षों से शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर व एमबीए के बाद अब युवाओं का रुझान बैंकिंग क्षेत्र के प्रति अधिक बढ़ रहा है। ऐसे में आगामी पांच वर्षों में देश भर के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व निजी बैंकों में करीब 7.5 लाख भॢतयां होंगी। साल 2013 में बैंकों में करीब 22 हजार 415 अधिकारी और 32 हजार 453 क्लर्कों की भर्ती होगी।
No comments:
Post a Comment