शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने वीरवार को अंबाला में कहा कि अतिथि अध्यापकों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा न्यायालय को सूचना दी गई है कि नियमित भर्ती तक अतिथि अध्यापकों की सेवाएं जारी रखी जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही 25 हजार अध्यापक भर्ती किए जाएंगे। इस भर्ती के बाद किसी भी विद्यालय में अध्यापकों की कमी नही रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती तक रेशनेलाइजेशन के तहत अध्यापकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने
कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत सभी छात्रों को शिक्षा हासिल करने का सवैंधानिक अधिकार दिया गया है। इस अधिनियम में 30 छात्रों के लिए एक अध्यापक की नियुक्ति का प्रावधान है। सरकार द्वारा इस लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में परीक्षा परिणाम का प्रतिशत कम होने पर शिक्षामंत्री ने कहा जिन विद्यालयों का परिणाम प्रतिशत शून्य से 20 प्रतिशत तक रहा है, वहां शिक्षकों का तबादला करने की बजाए उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में शिक्षा के प्रति कोई भी अध्यापक लापरवाही न बरते।
कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत सभी छात्रों को शिक्षा हासिल करने का सवैंधानिक अधिकार दिया गया है। इस अधिनियम में 30 छात्रों के लिए एक अध्यापक की नियुक्ति का प्रावधान है। सरकार द्वारा इस लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में परीक्षा परिणाम का प्रतिशत कम होने पर शिक्षामंत्री ने कहा जिन विद्यालयों का परिणाम प्रतिशत शून्य से 20 प्रतिशत तक रहा है, वहां शिक्षकों का तबादला करने की बजाए उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में शिक्षा के प्रति कोई भी अध्यापक लापरवाही न बरते।
No comments:
Post a Comment