Sunday, July 28, 2013

MIDDLE HEAD KA VETAN PHIR ATKA


प्रदेश के पांच हजार के अधिक नव पदोन्नति पाए मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों का आधे माह का वेतन वित्त विभाग द्वारा एसएनई (नए खर्चो का ब्यौरा) जारी नहीं किए जाने की वजह से रुक गया है। वहीं शिक्षा विभाग ने वेतनमान को लेकर दिशा-निर्देश स्पष्ट किए हैं कि मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों का वेतनमान प्लान बजट से निकलेगा।1काबिल-ए-जिक्र है कि शिक्षा विभाग द्वारा 13 जून को पदोन्नति पाए लगभग 5200 शिक्षकों को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के पद पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए थे। इसकी अनुपालना में शिक्षकों ने
अपने पहले पद से कार्य मुक्त होकर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक पदों पर कार्य ग्रहण कर लिया। इसी प्रकार जिस दिन तक नव पदोन्नत मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक अपने पहले पद से कार्य मुक्त हुए थे, उसी दिन तक का वेतन तो जारी कर दिया गया था, लेकिन जिस दिन से मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के पद कार्य ग्रहण किया, उस दिन के बाद का वेतन अब तक जारी नहीं किया गया है। यह हालात तब है, जब सभी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के पदों के डीडीओ कोड ई-सिस्टम में डाला जा चुका है।1फिलहाल प्रदेश के मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को वित्त विभाग द्वारा एसएनइ जारी नहीं होने तक अपने वेतन का इंतजार करना होगा। उसी के बाद ही उनका वेतन निकल सकेगा। वहीं इस मामले में अब विभाग ने अपनी स्थिति भी स्पष्ट की है। विभाग द्वारा गत दिवस जारी किए गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों का वेतन छह से आठ प्लान बजट से निकाला जाएगा, लेकिन बिना एसएनइ के यह भी नहीं हो सकता। इसलिए मौलिक मुख्याध्यापकों को एसएनइ का इंतजार करना होगा। 1हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि सभी 5548 पद मास्टर व सीएंडवी पदों को अपग्रेड कर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक के पद पर वित्त विभाग द्वारा सृजित किए गए थे। इसका पत्र मौजूद है। अंत: यह पद नान प्लान में है। कई स्कूलों में वेतन निकलवाने के प्रमाण है

No comments:

Post a Comment