Friday, July 19, 2013

HTET ANSWER KEY AATE HI UTHNE LAGE SAWAL

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बीती २५ व २६ जून को ली गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की आंसर-की (उत्तर कुंजी) वेबसाइट पर अपलोड होते ही विवाद शुरू हो गया है। पिछली पांच बार की तरह इस बार भी आंसर-की में बोर्ड के विशेषज्ञों ने सवालों के जो जवाब दिए हैं, उससे परीक्षार्थी सहमत नहीं हैं। उन्होंने पीजीटी के हिंदी लेवल के कोड-ए के छह सवालों के जवाब पर आपत्ति जताई है। दूसरी ओर बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि परीक्षार्थी अपनी आपत्ति लिखित में बोर्ड सचिव के पास दर्ज करवा सकते हैं। विशेषज्ञों से जांच
के बाद अगर कुछ गलत मिला तो ग्रेस माक्र्स दिए जा सकते हैं। इधर...फेल छात्रा ने खाया सल्फॉस सिरसा त्न गांव रोड़ी में एचटेट में फेल होने के बाद पूनम नामक युवती ने सल्फॉस खाकर जान दे दी। पूनम एमए बीएड थी। उसकी परीक्षा अच्छी हुई थी लेकिन बुधवार को रिजल्ट में उसे केवल 84 अंक मिले थे। वह ६ अंक से रह गई। बौंद गवर्नमेंट कॉलेज में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार कहते हैं, 'हिंदी वर्णमाला में दो ही अयोगवाह होते है जबकि बोर्ड तीन बता रहा है जो गलत है। इसी तरह संध्या भाषा सिद्धों, नाथ और निर्गुण संत-तीनों की बानियों की भाषा है। बोर्ड ने सिर्फ सिद्धों को सही माना है।' पानीपत नवोदय विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 'बोर्ड ने 2द्धद्गह्लद्धद्गह्म् द्धद्ग 2द्बद्यद्य ष्शद्वद्ग ड्डह्ल ड्डद्यद्य द्बह्य स्रशह्वड्ढह्लद्घह्वद्य को सही माना है जबकि सही होगा-द्बद्घ द्धद्ग 2द्बद्यद्य ष्शद्वद्ग ड्डह्ल ड्डद्यद्य द्बह्य स्रशह्वड्ढह्लद्घह्वद्य क्योंकि ठ्ठशह्ल 2द्बद्यद्य ष्शद्वद्ग 2द्बह्लद्ध 2द्धद्गह्लद्धद्गह्म्. इसी तरह ष्टद्यह्वद्वह्य4 शह्म् द्बद्यद्य ड्ढह्म्द्गस्र द्घद्गद्यद्यश2 में शड्डद्घ सही है। बोर्ड ड्ढशशह्म्को सही बता रहा है जो गलत है।' परीक्षार्थियों को यदि किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो वह लिखित में बोर्ड सचिव के पास शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद विशेषज्ञों से जांच करवाई जाएगी और जांच के बाद जरूरत पड़ी तो ग्रेस माक्र्स दिए जाएंगे। -एचएल परूथी, इंचार्ज एचटेट सेल, स्कूल शिक्षा बोर्ड 'जांच करवाओ ग्रेस माक्र्स दो' पिछले माह हुई एचटेट परीक्षा में विद्यानगर (भिवानी) के नरेश कुमार, रोढ़ा के नरेंद्र कुमार व बनिता और भिवानी की मंजू को पीजीटी हिंदी में कोड-ए का ही प्रश्न-पत्र मिला था। आंसर-की देखकर जब इन्होंने विशेषज्ञों से बात की तो छह सवाल ऐसे निकले जिनका जवाब बोर्ड के हिसाब से कुछ और है जबकि विशेषज्ञों के हिसाब से कुछ और। इन्होंने मांग है कि बोर्ड को जांच करवाकर ग्रेस माक्र्स देने चाहिए। प्रश्न संख्या 30: उद्दीपन प्रसूत व्यवहार संबंधित है...? बोर्ड विशेषज्ञों ने 'ऑप्शन एक-प्रतिवादी व्यवहार से' को ठीक माना है जबकि परीक्षार्थी व विशेषज्ञ 'ऑप्शन चार क्रिया प्रसूत व्यवहार से' को सही बता रहे हैं। प्रश्न संख्या 73: ष्द्यह्वद्वह्य4 शह्म् द्बद्यद्य ड्ढह्म्द्गस्र द्घद्गद्यद्यश2? बोर्ड ने 'ऑप्शन एक-ड्ढशशह्म्' को सही माना है जबकि परीक्षार्थी 'शड्डद्घ' को सही बता रहे हैं। प्रश्न संख्या 74: ञ्जद्धद्ग ष्शद्वश्चड्डठ्ठ4ज्ह्य श्चह्म्शद्घद्बह्लह्य द्धड्ड1द्ग द्बठ्ठष्ह्म्द्ग ड्डह्यद्गस्र ड्ढ4 ५त्न द्बठ्ठ द्गड्डष्द्ध शद्घ ह्लद्धद्ग द्यड्डह्यह्ल ह्लद्धह्म्द्गद्ग 4द्गड्डह्म्ह्य. ..? बोर्ड ने 'ऑप्शन एक-ह्यह्वष्ष्द्गह्यह्यद्ब1द्ग' को सही बताया है जबकि दूसरे विशेषज्ञ 'ऑप्शन दो- श्चह्म्द्गष्द्गस्रद्बठ्ठद्द' को सही बता रहे हैं। प्रश्न संख्या 85: ...ड्डह्ल ड्डद्यद्य द्बह्य स्रशह्व्ढह्लद्घह्वद्य. बोर्ड ने 'ऑप्शन तीन-2द्धद्गह्लद्धद्गह्म् द्धद्ग 2द्बद्यद्य ष्शद्वद्ग' को सही माना है जबकि विशेषज्ञ व परीक्षार्थियों के अनुसार 'द्बद्घ द्धद्ग 2द्बद्यद्य ष्शद्वद्ग' सही जवाब है। प्रश्न संख्या 109: हिंदी वर्णमाला में अयोगवाह की संख्या है? बोर्ड ने 'ऑप्शन दो-तीन अयोगवाह' को सही माना है जबकि विशेषज्ञों के अनुसार 'ऑप्शन एक- दो अयोगवाह' सही जवाब है। प्रश्न संख्या 121: संध्या भाषा या संधा भाषा किसकी बानियों की भाषा है? बोर्ड ने 'ऑप्शन दो-सिद्धों' को सही माना है जबकि विशेषज्ञ 'ऑप्शन-एक नाथों की, ऑप्शन- दो सिद्धों की व ऑप्शन चार-निर्गुण' तीनों को सही बता रहे हैं।

No comments:

Post a Comment