Friday, July 19, 2013

22 KO AVKASH PAR RAHENGE GUEST TEACHER

2 को सामुहिक अवकाश पर रहेंगे प्रदेश के 15006 अतिथि अध्यापक हिसार। रेशनलाईजेशन के विरोध व नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश के 15006 अतिथि अध्यापक 22 जुलाई को सामुहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों व ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना व प्रदर्शन करेंगे। जिनमें से अधिकांश अध्यापक पंचकुला स्थित शिक्षा सदन का घेराव करने के लिए पंचकुलां पहुंचेंगे। यह कहना है कि हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक व हिसार के जिलाध्यक्ष ईश्वर शास्त्री का। प्रेस को जारी एक ब्यान में इन
अतिथि अध्यापक नेताओं ने कहा है कि रेशनलाईजेशन के बहाने गेस्ट टीचरों को स्कूलों से हटाने या मनमाने तरीके से अलग-अलग स्कूलों में तबादला करना गलत है। उन्होंने कहा हे कि प्रदेश में अतिथि अध्यापकों के कामकाज को देखते हुए उन्हें अविलंब नियमित कर दिया जाना चाहिए। जिससे कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारा जा सके। दोनों नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी अतिथि अध्यापक का तबादला किया गया तो वे जिला व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे। प्रदेशाध्याक्ष अरुण मलिक ने कहा कि शिक्षा विभाग में प्रयोगों के नाम पर के नाम पर अध्यापकों व विद्यार्थियों का भविष्य चौपट करने पर तुला है। सरकार का सारा ध्यान अतिथि अध्यापकों को प्रताडि़त करने पर लगा हुआ है, जबकि स्कूलों के विद्यार्थियों को अब तक पुस्तकें तक नहीं मिली है, अधिकांश स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा शो पीस बन कर रह गई है। डीटीएच के नाम पर आम जनता के खून पसीने की कमाई बर्बाद हो रही है। कहां है कितने अध्यापक हिसार: 477 रेवाड़ी: 502 पलवल: 870 फरीदाबाद: 880 पंचकुलां: 450 गुडग़ांव: 1020 करनाल: 660 मेवात: 1200 महेन्द्रगढ़: 450 झज्जर: 135 पानीपत: 517 सोनीपत: 580 कैथल : 1128 कुरुक्षेत्र: 687 अम्बाला: 722 यमुनानगर: 920 भिवानी: 860 सिरसा: 934 फतेहाबाद: 1224 जींद: 672 रोहतक: 120 क्या है स्थिति: वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 15006 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं। जिनमें से 6356 प्राईमरी स्कूलों में कार्यरत हैं, वहीं 3105 मैथ, साईस व सामाजिक विज्ञान अध्यापक, 2625 प्राध्यापक व 2920 भाषा अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैंद्ध प्रदेश में अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति का सिलसिला 21 दिसंबर से 2005 से चला आ रहा है। उसके बाद से यह संख्या कई वर्र्षों से लगातार बढ़ती गई

No comments:

Post a Comment