Monday, July 8, 2013

BOARD PA HOGA SHIKSHAK KA BIODATA

हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापरक सुधार के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में एक बोर्ड लगाया जाएगा। जिस पर शिक्षक का नाम ज्वाइनिंग तिथि, शैक्षणिक योग्यता और मोबाइल नंबर अंकित होगा। यहां जारी प्रेस बयान में उन्होंने बताया कि यदि शिक्षक
स्कूल में नहीं आता है तो संबंधित स्कूल के स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के सदस्य उसके मोबाइल पर फोन करके यह पूछ सकेंगे कि वह क्यों नहीं आया है। अभी हाल ही में वे बंगलुरू से दौरा कर लौटी हैं। वहां के स्कूलों में यह प्रक्रिया लागू है। जिसके बाद हरियाणा के स्कूलों में लागू की जाएगी। वहां के बच्चों से भी बात करने पर पता चला कि वे पढ़ाई में कितने सजग हैं।

No comments:

Post a Comment