चरखी दादरी : अनेक शिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाए जाने की माग की है। इस समय आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई तक है। शिक्षित बेरोजगार सुखबीर, राजेश, महेश, विकास, अनिल, संजय, सुरेद्र, पूजा, ज्योति, सीमा, नीतू, विपिन, ज्योति, सीमा रानी, इदूबाला, निशा, प्रीति इत्यादि ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ने शिक्षक पात्रता के लिए आवेदन करने का समय काफी कम दिया है। इनका कहना है कि बोर्ड की बेबसाइट बीच- बीच में बंद भी हो रही है जिससे आवेदन करने में कठिनाई हो
रही है। इटरनेट पर फार्म भरने के बाद बैंक में व डाकघर में घटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इटरनेट पर भी दो बार प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसे में फार्म भरने की लंबी प्रक्रिया के चलते काफी समय लग रहा है। अब तो बेबसाइट भी बीच बीच में घटों बंद हो रही है। इन आवेदकों ने बोर्ड प्रशासन से आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई से और आगे बढ़ाते हुए एक सप्ताह का और समय दिए जाने की माग की है ताकि समय रहते सभी योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकें। इन उम्मीदवारों ने बोर्ड प्रशासन व सरकार से भविष्य में इस पात्रता परीक्षा का सीटेट, आरटेट व यूजीसी की तर्ज पर नियमित शेडयूल बनाए जाने की माग की है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा साल में दो बार निर्धारित महीनो में समय पर पूरी करवाई जानी चाहिए।
रही है। इटरनेट पर फार्म भरने के बाद बैंक में व डाकघर में घटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इटरनेट पर भी दो बार प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसे में फार्म भरने की लंबी प्रक्रिया के चलते काफी समय लग रहा है। अब तो बेबसाइट भी बीच बीच में घटों बंद हो रही है। इन आवेदकों ने बोर्ड प्रशासन से आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई से और आगे बढ़ाते हुए एक सप्ताह का और समय दिए जाने की माग की है ताकि समय रहते सभी योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकें। इन उम्मीदवारों ने बोर्ड प्रशासन व सरकार से भविष्य में इस पात्रता परीक्षा का सीटेट, आरटेट व यूजीसी की तर्ज पर नियमित शेडयूल बनाए जाने की माग की है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा साल में दो बार निर्धारित महीनो में समय पर पूरी करवाई जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment