Monday, May 13, 2013

PGT TUM SCHOOL KAB JOIN KAROGE?

प्रदेश के सैकड़ों साइंस और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थी शिक्षा सत्र शुरू होने के डेढ़ माह बाद भी शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने दाखिला इस उम्मीद से लिया था कि उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक होंगे, लेकिन शिक्षा सत्र शुरू होने के डेढ़ माह बाद भी शिक्षक नहीं आए हैं और आने वाले डेढ़ माह तक उनकी नियुक्ति होने की भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के उन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुखियाओं से जानकारी मांगी थी, जो नए सत्र से 11वीं कक्षा में कॉमर्स व साइंस विषय शुरू करने के इच्छुक थे। इसके लिए प्रदेश के सौ से अधिक स्कूलों के मुखियाओं से निदेशालय को नए सत्र से दोनों संकाय शुरू करने की बात कही
थी। इससे स्कूल मुखियाओं ने अपने स्कूलों में साइंस व कॉमर्स विषय में बच्चों के दाखिले भी कर दिए गए। दाखिला होने के लगभग डेढ़ माह बीतने के बाद भी आज तक शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर सका है और न ही कोई पद अब तक सृजित हो सके हैं। शिक्षा विभाग की माने तो फिलहाल हर जिले में 11वीं व 12वीं कक्षा में शिक्षकों की रेशनेलाइजेशन की जानी है और छात्र संख्या मांगी है, ताकि उसी के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके। यह काम पूरा होने में लगभग एक से डेढ़ माह लग जाएगा और इस दौरान जून की छुट्टियां भी शुरू हो जाएगी। जुलाई माह में जाकर ही इन स्कूलों के विद्यार्थियों को अपने शिक्षक मिल पाएंगे। राजकीय स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मलिक का कहना है कि विभाग को चाहिए कि वह जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करें, ताकि सही समय पर बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सके। कक्षा तत्परता कार्यक्रम भी 24 मई तक चलने है और उसके बाद बच्चे क्या करेंगे? इसलिए जल्दी से जल्दी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या मांगी गई है। छात्र संख्या पूरी होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए डाटा मुख्यालय भेजा जाएगा। उसी के अनुसार शिक्षकों की नियुक्तियां स्कूलों में कर दी जाएंगी। दिलबाग मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी, जींद

No comments:

Post a Comment