अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। इस साल जनवरी माह में शुरू हुई हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षकों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। शिक्षा विभाग में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर धरना दे रहे शिक्षकों की सारी उम्मीदें अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर टिक गई हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी ने रविवार को उनकी मुलाकात का समय तय कराया है। उधर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दो-टूक शब्दों में कंप्यूटर शिक्षकों को नौकरी में लिए जाने से इंकार कर दिया है। अब तक शिक्षा विभाग द्वारा निजी कंपनी केदिए ठेके के तहत नौकरी करने वाले इन कंप्यूटर शिक्षकों के स्थान पर
शिक्षा मंत्री नई भर्ती करने केपक्ष में हैं। कंप्यूटर शिक्षकों की एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेश नैन ने कहा कि वे शिक्षा मंत्री के रवैये से बहुत आहत हैं। मंत्री उनकी मांग पर विचार करने को भी तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी उम्मीदें मुख्यमंत्री पर टिकी हैं, जिनसे रविवार को मुलाकात होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री कंप्यूटर शिक्षकों की मांग पूरी करने के लिए अवश्य कोई रास्ता निकालेंगे।
शिक्षा मंत्री नई भर्ती करने केपक्ष में हैं। कंप्यूटर शिक्षकों की एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेश नैन ने कहा कि वे शिक्षा मंत्री के रवैये से बहुत आहत हैं। मंत्री उनकी मांग पर विचार करने को भी तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी उम्मीदें मुख्यमंत्री पर टिकी हैं, जिनसे रविवार को मुलाकात होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री कंप्यूटर शिक्षकों की मांग पूरी करने के लिए अवश्य कोई रास्ता निकालेंगे।
No comments:
Post a Comment