Monday, April 20, 2015

सीएम सचिवालय में विभागों की जिम्मेदारी तय

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री सचिवालय में विभागों का बंटवारा हो गया है। सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री के ओएसडी को विभागों की जिम्मेदारी दे दी गई है। सुमिता मिश्रा के स्थानांतरण के बाद सीएमओ में खाली हुए विभागों का भी निर्धारण किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल के पास पुराने विभागों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी रहेगी। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को पूर्व एपीएस सुमिता मिश्रा के सभी विभाग दिए गए हैं। कौशल के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, चकबंदी, गृह, अपराध, इंडस्ट्री, खनन एवं भूविज्ञान, पंचायत, प्रशासन रिफार्म सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग हैं। वहीं राजेश खुल्लर के पास मार्केटिंग बोर्ड, रेनेवल एनर्जी, कृषि, बागवानी, परिवहन, जनस्वास्थ्य, हाउसिंग बोर्ड, खेल, खादय एवं आपूर्ति और अर्बन लोकल बाडी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री के
अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता को स्वास्थ्य का लंबा अनुभव है। लिहाजा उन्हें स्वास्थ्य के साथ, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, महिला एवं बाल विभाग सहित अन्य महकमों की जिम्मेदारी दी गई है। डा. गुप्ता को कंप्यूटर शिक्षकों के मामले में हल निकालने की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के ओएसडी के कार्यों में भी बदलाव किया गया है। इसमें ओएसडी सीएम रेजिडेंस कैप्टन भूपेंद्र को वन एवं जीव-जंतु विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि मुकुल कुमार और जवाहर यादव के पास पुराने विभाग यथावत हैं।

No comments:

Post a Comment