Monday, April 20, 2015

इस तरह वापस पाएं अपने स्मार्टफोन का डिलीट हुआ डाटा


जयपुर। यदि आप एंड्रायड स्मार्टफोन यूज करते और गलती से इसमें रखा कोई जरूरी डाटा या फाइल डिलीट हो जाती है तो उसें फिर से वापस लाया जा सकता है। यह एक ऎसा तरीका है जिससे और सुरक्षित तरीके से जो डाटा आपको वापस चाहिए उसें फिर से ले सकते हैं और जो नहीं चाहिए उसें छोड़ सकते हैं।
यह सॉफ्टवेयर करें डाउनलोड-
हालांकि अभी डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे फ्री और पैड सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, लेकिन इनमें से 7datarecovery.com एक ऎसी वेबसाइट है जहां से आप एक सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउलोड और इंस्टॉल करने के बाद अपना डाटा वापस पा सकते हैं।
इस तरह वापस पांए डिलीट हुए डाटा-
-इस वेबसाइट पर रिकवरी सूट सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउलोड कर इंस्टॉल करें।
-अपने एंड्रॉयड हेंडसेट को कंप्यूटर के साथ जोड़कर सॉफ्टवेयर ओपन कर स्‍कैन करें।
- हेंडसेट स्कैन होते ही डिलीट हुए डाटा का प्रिव्यू आ जाएगा।
- इसके बाद जो डाटा आपको वापस चाहिए उसके सामने बने बॉक्स में टिक मार्क लगाएं।
- इसके बाद सेव ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह डिलीट हुआ डाटा अपने आप फोन में वापस आ जाएगा।

No comments:

Post a Comment