पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अब भी 30 जजों के पद रिक्त1
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : हरियाणा के सबसे वरिष्ठ सेशन जज
और हरियाणा के लीगल रिमेंबरेंसर (एलआर) रामेंद्र जैन आखिर
सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज के तौर पर शपथ
ग्रहण करेंगे। सोमवार सायं 4:15 बजे हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ
जस्टिस उनको पद की शपथ दिलाएंगे।1जैन का नाम हाईकोर्ट जज के
लिए लंबे समय से विचाराधीन था। आखिर पिछले सप्ताह
राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के अधिसूचित होने से पहले
राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कालोजियम द्वारा भेजे गए उनके नाम
को क्लीयर कर दिया। अगर राष्ट्रपति आयोग के अधिसूचित
होने से पहले उनके नाम को क्लीयर नहीं करते तो नियुक्ति लटक सकती थी क्योंकि भविष्य में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति व तबादले राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग ही कर पाएगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जैन के आने के बाद 55 जज हो जाएंगे जबकि जजों की प्रस्तावित संख्या 85 है। जैन के शपथ के बाद हाईकोर्ट में हरियाणा कोटे के जजों की संख्या 21 हो जाएगी जबकि पंजाब कोटे के जजों की संख्या 29 है। कार्यवाहक चीफ जस्टिस समेत चार जज हरियाणा व पंजाब से बाहर के हैं। हाईकोर्ट में इस समय 54 जज कार्यरत है जिसमें से 44 स्थायी व 10 अतिरिक्त जज हैं। हाईकोर्ट में जजों की कुल 64 पद स्थायी व 21 अतिरिक्त जज के पद स्वीकृत है। अभी 20 स्थाई व 11 अतिरिक्त जज के पद रिक्त हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट देश का दूसरा सबसे बड़ा हाईकोर्ट है जहां जजों की संख्या 85 है। इससे ज्यादा संख्या केवल इलाहाबाद हाईकोर्ट की ह
होने से पहले उनके नाम को क्लीयर नहीं करते तो नियुक्ति लटक सकती थी क्योंकि भविष्य में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति व तबादले राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग ही कर पाएगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जैन के आने के बाद 55 जज हो जाएंगे जबकि जजों की प्रस्तावित संख्या 85 है। जैन के शपथ के बाद हाईकोर्ट में हरियाणा कोटे के जजों की संख्या 21 हो जाएगी जबकि पंजाब कोटे के जजों की संख्या 29 है। कार्यवाहक चीफ जस्टिस समेत चार जज हरियाणा व पंजाब से बाहर के हैं। हाईकोर्ट में इस समय 54 जज कार्यरत है जिसमें से 44 स्थायी व 10 अतिरिक्त जज हैं। हाईकोर्ट में जजों की कुल 64 पद स्थायी व 21 अतिरिक्त जज के पद स्वीकृत है। अभी 20 स्थाई व 11 अतिरिक्त जज के पद रिक्त हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट देश का दूसरा सबसे बड़ा हाईकोर्ट है जहां जजों की संख्या 85 है। इससे ज्यादा संख्या केवल इलाहाबाद हाईकोर्ट की ह
No comments:
Post a Comment