Wednesday, April 29, 2015

मिडे-डे-मिल यूनियन का धरना

 झज्जर : मिड-डे-मिल का काम निजी कंपनी को सौंपने के मामले को लेकर एक मई को प्रदेश भर की मिड-डे-मिल वर्कर धरना प्रदर्शन करेंगी। मिड-डे-मिल वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाना व जिला प्रधान निर्मला ने यहां जारी एक ब्यान में कहा कि 23 अप्रैल अखबार के माध्यम प्राइवेट कंपनी को मिड-डे-मिल तैयार करने का जिम्मा सौंपने की सूचना से मिड-डे-मिल वर्कर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्षो से इस कार्य से जुड़ी महिलाओं के लिए जरूर खतरे की घंटी हैं। साथ ही जो कंपनी इतने बच्चों का खाना बनाएगी वह कई घटे पहले बना हुआ होगा। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को भी खतरा पैदा होगा। सरकार के इस फैसले के खिलाफ पूरे हरियाणा में एक मई को मिड-डे-मील वर्कर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगी। अगर इसके बाद भी सरकार ने यह काम प्राइवेट कंपनियों को देने का फैसला नहीं बदला तो 10 मई को जींद में पूरे हरियाणा की वर्कर सम्मेलन करके आगामी आदोलन की घोषणा करेगी और जब तक उनकी मागें नहीं मानी जाएगी तब तक उनका आदोलन जारी रहेगा

No comments:

Post a Comment