Monday, April 20, 2015

BSNL - अब लैंडलाइन से रात नौ से सुबह सात बजे तक करें मुफ्त कॉल

 भिवानी । भारत संचार निगम लिमिटेड ने अब अपने पुराने लैंडलाइन फोनों को लोगों के घरों में फिर से घनघनाने की योजना को नया रूप दिया है। निगम की एक मई से शुरू होने वाली इस योजना के तहत अब बीएसएनएल लैंडलाइन से रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक देश में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर फ्री बातें की जा सकेंगी। इसकी एवज में उपभोक्ताओं को किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। एक जमाना था जब देश में मोबाइल का नेटवर्क कम होने के कारण लोगों को अपनों से बात करने के लिए बीएसएनएल लैंडलाइन फोन यूज करने पड़ते थे। मगर 2006 में जब मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क तेजी से फैला तो लोग बीएसएनएल लैंडलाइन फोनों को भूलने लगे। इस तरह के फोन अब घरेलू उपभोक्ताओं के बजाय सरकारी कार्यालयों में ही फोन या फैक्स करने के काम आते दिख रहे हैं। वहीं आम आदमी ने लैंडलाइन से इस समय पूरी तरह तौबा कर ली थी। इसी चक्कर को लेकर बीएसएनएल ने अपने जंग खा रहे उपकरणों को बचाने की दिशा में नई योजना लांच की है। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं के पास इस समय लैंडलाइन फोन हैं वे और
जो उपभोक्ता इस तरह के नए कनेक्शन लेगा वे रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक देश के किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। इसकी एवज में बीएसएनएल अपनी वर्तमान दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी के बजाय पुरानी कॉल दरों पर भी रियायत देगा। बीएसएनएल लैंडलाइन फोन के शहरी रेंट की बात की जाएं तो वह इस समय 140 रुपये महीने में 140 मिनट की बीएसएनएल की कॉल फ्री थी। नई स्कीम के तहत बीएसएनएल ने इसी रेंट में उपभोक्ताओं को बीएसएनएल नेटवर्क पर 160 मिनट का टॉकटाइम फ्री देने की योजना बनाई है। इसके अलावा अगर उपभोक्ता दिन के समय किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करता है तो उसे दो मिनट के 60 पैसे देने होंगे। बीएसएनएल की ओर से इस समय ग्रामीण क्षेत्र के लैंडलाइन उपभोक्ताओं से एक महीने में 90 रुपये के रेंट पर 90 मिनट का बीएसएनएल टॉकटाइम दिया हुआ है। इसमें भी नई स्कीम के तहत निगम ने 120 रुपये महीने के रेंट पर 140 मिनट का टॉकटाइम देने की योजना बनाई है। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्र की तर्ज पर दो मिनट का 60 पैसे लेने का प्लान बनाया है। सभी उपभोक्ताओं को होगा फायदा : सविता भिवानीस्थित बीएसएनएल की डीईटी सविता शर्मा ने बताया कि भारत संचार निगम एक मई से लैंडलाइन फोन कॉल में नई योजना लागू कर रहा है। इसके तहत सभी पुराने और नए उपभोक्ता रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक देश के किसी भी कोने में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे निगम और उपभोक्ता दोनों को फायदा होगा।

No comments:

Post a Comment