Monday, April 13, 2015

MIS - अब यूनिक आईडी नंबर से मिलेगा छात्रों का स्कूली रिकॉर्ड, मिलेगी सारी डिटेल


पानीपत| सरकारीस्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की पहचान यूनिक
आईडी से होगी। छात्रों को एडमिशन के समय रजिस्ट्रेशन नंबर
दिया जा रहा है। 15 अंकों का यह रजिस्ट्रेशन नंबर छात्र का
यूनिक आईडी होगा। एडमिशन के दौरान मिलने वाले इस नंबर को
शिक्षा विभाग की वेबसाइट में फीड किया जा रहा है। इस यूनिक
आईडी के आधार पर ही छात्र को स्कॉलरशिप, मिड-डे मील तथा
सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष ग्रोवर ने बताया कि
स्मार्ट एजुकेशन सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए मॉनीटरिंग
इन्फॉरमेशन सिस्टम (एमआईएस) योजना के तहत शिक्षा विभाग
बच्चों को यूनिक आईडी नंबर दे रहा है।

No comments:

Post a Comment