Monday, April 13, 2015

RAJASTHAN ME DA 6% BADA

जयपुर राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने मंहगाई भत्ता (डीए) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में सोमवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी किए। अब कर्मचारियों को मूल वेतन पर 107 की जगह 6 फीसदी बढ़कर 113 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे करीब सात लाख अधिकारी-कर्मचारी और तीन लाख पेंशनर्स लाभांवित होंगे। वित्त विभाग के अनुसार यह डीए 1 जनवरी 2015 से लागू होगा। 1 जनवरी 2015 से लेकर 31 मार्च तक की भत्ते की राशि को कार्मिकों के सामान्य निधि कोष (जीपीएफ) में जमा किया जाएगा । साथ ही जो भत्ता बनता है वह 1 अप्रैल 2015 से कर्मचारी को जुडकर
मिलेगा। राजस्थान सिविल सर्विसेज 2008 के तहत वित्त विभाग ने इसे 1 जनवरी 2015 से लागू करने के आदेश जारी किए है । भत्ता बढने के साथ एरियर भी 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2015 तक प्रदेश के करीब 7 लाख राज्य कर्मियों और 3 लाख पेंशन धारको को मिलेगा ।

No comments:

Post a Comment