Saturday, April 11, 2015
मनीष सिसोदिया के घर के बाहर गेस्ट टीचरों का प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अस्थायी टीचरों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अस्थायी टीचरों का हर साल रिन्यूअल होता है। इन टीचरों का कहना है कि हमें स्थायी किया जाए। जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक इन्हें नौकरी पर रखा जाए। दिल्ली में करीब दस हजार गेस्ट टीचर है। बीती 49 दिनों की केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में भी इन्होंने अनशन किया था। उस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि इन्हें निकाला नहीं जाएगा बल्कि परमानेंट किया जाएगा। इसके बावजूद अभी तक इन्हें परमानेंट नहीं किया गया है। इस वजह से इनमें आक्रोश है।
Labels:
MCD DELHI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment