सिरसा : नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापक संघ ने शु़क्रवार को शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन भी हुडा स्थित सांसद अशोक तंवर के निवास स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। नियमित की मांग पुरी नहीं होने पर 5 जनवरी को सांसद का पुतला फूंकने का फैसला लिया।
इससे पहले सभी अतिथि अध्यापक 11 बजे टाउन पार्क में एकत्रित हुए। अतिथि अध्यापक रोजी रोटी दे न सकें वो सरकार बदलनी हैं, कांग्रेस पार्टी विरोधी नारेबाजी करते सांसद के निवास स्थान पहुंचे। संघ के हिसार मंडल प्रभारी कप्तान सिंह आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार अतिथि अध्यापकों के लिए टरकाऊ नीति अपनाए हुए है।
जिसे लेकर अध्यापक अपने रोजगार को लेकर चिंता में हैं। जब तक अतिथि अध्यापक भूखा होगा ज्ञान का सागर सूखा ही होगा।
जिला प्रधान जय भगवान जांगू ने कहा कि जब तक अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया जाएगा। प्रदेश में करीब 15 हजार अतिथि अध्यापक हैं। अगर नियमित नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी का लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अतिथि अध्यापक बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को संघ की कुरुक्षेत्र में प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। जिसमें संघर्ष की घोषणा की जाएगी। मौके पर कृष्ण कुमार, मनोज, हंसराज, विजयपाल, गिरीश शर्मा, विद्या देवी, गीता, मोनिका, शीला शास्त्री, सरस्वती व सतीश कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment