Saturday, January 4, 2014

GUEST TEACHERS NE KIYA KARNAL ME MP NIVAS PAR PARDARSHAN


करनाल। अतिथि अध्यापक संघ के अध्यापकों ने शुक्रवार को सिर पर काली पट्टी बांधकर सांसद के निवास से हाईवे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के निवास पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। अध्यापक संघ के प्रधान राजेश खत्री ने सांसद से गेस्ट टीचरों को नियमित करने की सिफारिश करने की मांग की।
उनकी मांगें सुनने के बाद सांसद ने गेस्ट टीचरों की मांग का समर्थन किया और कहा कि इस विषय में वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर गेस्ट टीचरों की मांगों को उनके समक्ष रखेंगे। यदि सरकार ने कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो वह स्वयं भी गेेस्ट टीचरों के संघर्ष में शामिल होकर उनका साथ देंगे। जिला उपाध्यक्ष
जितेेंद्र भारद्वाज ने कहा कि गेस्ट टीचर 10 जनवरी 2014 को दोबारा सांसद आवास पर इकट्ठा होंगे और सांसद के वादे के बारे में जवाब मांगेंगे। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को कुरुक्षेत्र में गेस्ट टीचरों की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में सभी बातों की समीक्षा करके आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इस संदर्भ में राज्य के सभी सांसदों तक यह संदेश पहुंचा दिया गया है।
राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने अपनी यूनियन की ओर से गेस्ट टीचरों की मांगों का समर्थन किया। अध्यापक संघ से अनिल सैनी, रामपत और सुरेंद्र ने भी गेस्ट टीचरों को शीघ्र पक्का करने की मांग की। धरने प्रदर्शन में खंड प्रधान नरेंद्र संधू, धर्मबीर कौशिक, राकेश बुढनपुर, सतीश शर्मा, रोशन लाल, सुनील केसवर, रणबीर बल्ला, रामफल शर्मा, रमणीक शर्मा, चंद्रवती, कोमल कांबोज, विजेता शर्मा, पूजा कश्यप, राखी, सरोज शामिल रहे।
•कार्यकारिणी की बैठक में बनेगी अगली रणनीति

No comments:

Post a Comment