Friday, July 5, 2013

10TH AND 12TH CLASSES KE ENROLLMENT JALD JAMA KARVANE KE ADESH

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के एनरोलमेंट के लिए सभी विद्यालयों में फार्म भेज दिए हैं। स्कूल प्रधानाचार्यों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कि वे 12 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क फार्म जमा करवाएं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि दसवीं के फार्म 50 रुपये विलंब शुल्क के साथ 19 जुलाई, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 5 अगस्त तक जमा करवाए जा सकते हैं। इसी प्रकार 12वीं के फार्म 50 रुपये विलंब शुल्क के साथ 19 जुलाई, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 5 अगस्त तक फार्म जमा करवाए
जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विलंब शुल्क 1000 रुपये प्रति छात्र की दर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ होने से 30 दिन पहले तक और विलंब शुल्क 2000 रुपये प्रति छात्र की दर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ होने से 15 दिन पूर्व तक बोर्ड के अध्यक्ष की अनुमति से मूल रिकार्ड की जांच करवाते हुए एनरोलमेंट के आवेदन-पत्र जमा करवाए जा सकते हैं। मूल रिकार्ड सही पाए जाने पर ही रिटर्न स्वीकार की जाएगी। इन तिथियों के बाद कोई भी रिटर्न स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि नौवीं, ग्यारहवीं और प्री-इंजीनियरिंग कक्षाओं के लिए एनरोलमेंट रिटर्न आनलाइन मंगवाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment