Saturday, April 4, 2015

HALMET HAI JARUURI:EK PAHAL

अगर सरकार ने हैलमेट अभियान सुरु किया है तो उसमे थोड़ा सा सुधार करे। जैसे किसी व्यक्ति के पास हैलमेट नहीं है तो ट्रैफिक पुलिस . उसका चालान करती है उसके बजाय ट्रैफिक पुलिस वाले उस व्यक्ति को उसी समय हैलमेट दे और हैलमेट के पैसे ले। उससे उसके पास हैलमेट भी हो जायेगा अगर उसे दूसरी बार फिर बिना हैलमेट पकड़ा गया तब फिर से उसे हैलमेट दे इससे वह व्यक्ति हैलमेट लगाने के लिये मजबूर हो जाएगा और भ्रष्टाचार कम होगा। इस मैसेज को आगे बढ़ाते रहो की ये सरकार तक पहुचे और इस पर सरकार कोई न कोई कदम उठाये आपका थोड़ा सा साथ इस अभियान मे एक छोटी सी पहल होगी || "शुरुआत" एक कदम बदलाव की ओर.

No comments:

Post a Comment