Sunday, April 5, 2015

सेमेस्टर सिस्टम समाप्त करने पर सहमति

 हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी की सचिव शिक्षा बोर्ड भिवानी आइएएस पंकज से कल 3 अप्रैल को उनके कार्यालय में राज्य प्रधान वजीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में शिक्षा बोर्ड से संबधित मामले उठाए गए । बैठक से लौटने पर राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि बोर्ड सचिव से बैठक में समैस्टर सिस्टम समाप्त करने पर सहमति बनी इसके लिए बोर्ड शीघ्र ही प्रपोजल सरकार को सहमति के लिए भेजा जाएगा । सितंबर के बाद अध्यापकों का परीक्षाओं का मेहनताना ऑनलाइन दिया जाएगा व सरकारी नियमों अनुसार टीए डीए दिया जाएगा । बोर्ड परीक्षाओं में प्रशनपत्र सैन्टरों पर उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू होगी , आरंभ में कुछ जिलों में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी
अगर सफल रही तो आगे पूरे हरियाणा में भी लागू की जाएगी । परीक्षाओं में अध्यापकों की ड्यूटी ब्लॉक से बाहर व सुपरीडैंट की ड्यूटी सब डिवीजन से बाहर नहीं लगाई जाएगी । अध्यापकों का पूरा डाटा अपडेट किया जाएगा व प्राथमिक शिक्षकों की भी ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगेंगी । बोर्ड सभी कमेटियों में अध्यापक संघ के सदस्य शामिल किए जाएँगे । पुस्तकों की समीक्षा कमेटियों में भी अध्यापक संघ के सदस्य शामिल होंगे । विद्यालय मुखिया को बोर्ड के कार्यों से जिला मुख्यालय आने जाने के लिए 500 रू किराया भाड़ा दिया जाएगा । डीएड इन्टर्नज छात्रों को भी बोर्ड कार्यों का बिल देने पर भुगतान किया जाएगा । नकद रोकने के लिए सांझा प्रयास किए जाएँगे बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली संगोष्ठीयों मे अध्यापक संघ सहयोग करेगा । परीक्षाओं के दौरान किसी भी अध्यापक से दुर्घटना बिना राशि दो लाख से तीन लाख किए जाने की भी मांग अध्यापक संघ की ओर से रखी गई ।

No comments:

Post a Comment