अमर उजाला नेटवर्क
लंदन। दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला इंटरनेट एक्सप्लोरर जल्द ही बाजार से बाहर होने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इसके बदले एक नया ब्राउजर प्रोजेक्ट स्पार्टन उतारा जाएगा जिसका परीक्षण कर लिया गया है। प्रोजेक्ट स्पार्टन फिलहाल इसका कोड नाम है। यह विंडोज-10 का ही एक हिस्सा होगा, जो कंपनी के स्मार्ट फोन, टेबलेट व डेस्कटॉप कम्प्यूटरों पर भी काम करेगा।
माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी जो बेल्फिओर ने बताया कि प्रोजेक्ट स्पार्टन यूजर को सीधे वेब पेज पर टाइप करने की सुविधा देगा। इसे शेयरिंग, रीडिंग और ऑनलाइन काम करने के लिहाज से काफी आधुनिक बनाया गया है। फिलहाल इसका परीक्षण हुआ है तथा इसे और अधिक काम्पिटेबल बनाकर सभी के लिए लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूजर इसके साथ इंटरनेट एक्सप्लोरर का भी इस्तेमाल कर सकेगा, ताकि उसके उपभोक्ता आईई-11 को डिफॉल्ट ब्राउजर के बतौर उपयोग कर सकें। यह विंडोज-7, 8.1 और 10 को भी सपोर्ट करेगा।
स्टार्ट मैन्यू में नयापन ः
इसमें पहले की तरह इंटरफेस के ले-आउट की पारम्परिक सूची होगी जिसमें विंडोज-8 के टाइल
सेट-अप को भी शामिल किया जाएगा। कंपनी के प्रमुख अधिकारी जो. बेल्फियोर ने बताया कि नया टाइल सेट-अप नए मैन्यू में पर्सनलाइज्ड होगा और दुबारा से डिजाइन करके ब्राउजर में दिया जाएगा। --- आईई का संक्षिप्त इतिहास इंटरनेट एक्सप्लोरर पहली बार 1995 में विंडोज-95 के पेकेज के साथ लांच हुआ था, जिसका दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया। वर्ष 2002-03 में इसका पूरी दुनिया में 95 फीसदी उपयोग किया गया था। बाजार में इसने प्रतियोगात्मक संघर्ष भी किया, मई 2012 में गूगल क्रोम ने इसे कड़ी टक्कर दी। इस बीच आईई-6 वर्जन को लेकर इस ब्रांड को काफी चोट पहुंची। इसे सबसे ज्यादा असुरक्षित माना गया। --- विंडोज-10 में नया क्या ? - नया ऑपरेटिंग सिस्टम जो हमेशा बड़ी डिवाइस पर भी रन कर सकेगा। - वन स्टोर नामक एक प्लेटफॉर्म दिया गया है जहां कई एप स्टोर्स मर्ज किए गए हैं। - विंडोज-8 से हटाया गया रिटर्न ऑफ स्टार्ट मैन्यू भी इसमें शामिल किया गया है। - यूजर को मल्टीपल डेस्कटॉप क्रिएट करने की च्वाइस भी दी गई है। स्पार्टन में क्या है खास l प्रोजेक्ट स्पार्टन में वेब ब्राउजिंग आसान बनाने के लिए कोरटाना फीचर दिया गया है। l विचारों को प्रकट करने के लिए लिंकिंग और शेयरिंग की सुविधा भी दी जाएगी। l यूजर सीधे वेब पेज पर अपनी बात को लिखने या टाइप करने में सुविधा महसूस करेगा। l इस पर कमेंट करने, क्लिप करने और मेल या सोशल मीडिया पर वेब नोट भेजना भी आसान होगा। l इसमें नया फीचर रीडिंग इंजन भी दिया जाएगा, जिसमें रीडिंग सूची व रीडिंग व्यू शामिल होगी।
सेट-अप को भी शामिल किया जाएगा। कंपनी के प्रमुख अधिकारी जो. बेल्फियोर ने बताया कि नया टाइल सेट-अप नए मैन्यू में पर्सनलाइज्ड होगा और दुबारा से डिजाइन करके ब्राउजर में दिया जाएगा। --- आईई का संक्षिप्त इतिहास इंटरनेट एक्सप्लोरर पहली बार 1995 में विंडोज-95 के पेकेज के साथ लांच हुआ था, जिसका दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया। वर्ष 2002-03 में इसका पूरी दुनिया में 95 फीसदी उपयोग किया गया था। बाजार में इसने प्रतियोगात्मक संघर्ष भी किया, मई 2012 में गूगल क्रोम ने इसे कड़ी टक्कर दी। इस बीच आईई-6 वर्जन को लेकर इस ब्रांड को काफी चोट पहुंची। इसे सबसे ज्यादा असुरक्षित माना गया। --- विंडोज-10 में नया क्या ? - नया ऑपरेटिंग सिस्टम जो हमेशा बड़ी डिवाइस पर भी रन कर सकेगा। - वन स्टोर नामक एक प्लेटफॉर्म दिया गया है जहां कई एप स्टोर्स मर्ज किए गए हैं। - विंडोज-8 से हटाया गया रिटर्न ऑफ स्टार्ट मैन्यू भी इसमें शामिल किया गया है। - यूजर को मल्टीपल डेस्कटॉप क्रिएट करने की च्वाइस भी दी गई है। स्पार्टन में क्या है खास l प्रोजेक्ट स्पार्टन में वेब ब्राउजिंग आसान बनाने के लिए कोरटाना फीचर दिया गया है। l विचारों को प्रकट करने के लिए लिंकिंग और शेयरिंग की सुविधा भी दी जाएगी। l यूजर सीधे वेब पेज पर अपनी बात को लिखने या टाइप करने में सुविधा महसूस करेगा। l इस पर कमेंट करने, क्लिप करने और मेल या सोशल मीडिया पर वेब नोट भेजना भी आसान होगा। l इसमें नया फीचर रीडिंग इंजन भी दिया जाएगा, जिसमें रीडिंग सूची व रीडिंग व्यू शामिल होगी।
No comments:
Post a Comment