Sunday, December 1, 2013

HCS SPECIAL RECRUITMENT KI LAST DATE 15 DECEMBER 2013 HUI

चंडीगढ़। एचसीएस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) के 20 पदों के लिए पर्याप्त सिफारिशें नहीं आने पर सरकार नेइसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है। इसके अलावा विभागों को बकाया और निर्धारित संख्या में सिफारिशें भेजने के निर्देश जारी किए हैं। पहले विशेष भर्ती के लिए 15 अक्तूबर तक सिफारिशें भेजने के निर्देश थे।हरियाणा 20 एचसीएस अफसरों की विशेष भर्ती करना चाहती है। मुख्य सचिव पीके चौधरी ने 16 सितंबर को 50 विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर कहा था वे एचसीएस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) की विशेषभर्ती के लिए अपनी सिफारिशें 15अक्तूबर तक भेज दें। एचसीएस के 20 पदों को विशेष भर्ती से भरने के लिए दस गुना सिफारिशें यानी 200 पात्र कर्मचारियों, अफसरों की सिफारिशें मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से हरियाणा लोकसेवा
आयोग को भेजी जानी हैं। कुछ विभागाध्यक्षों ने मुख्य सचिव कार्यालय के पास सिफारिशें ही नहीं भेजी और कुछ विभागाध्यक्षों ने तय संख्या से कम सिफारिशें भेजी। इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि जिन विभागों ने कम सिफारिशें भेजी, वे अपनी बकाया सिफारिशें भेज दें। इसके अलावा जिन विभागों नेएक भी सिफारिश नहीं भेजी, वे तय संख्या में अपनी सिफारिशें भेज दें। इसके लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय में सिर्फ 90 सिफारिशें पहुंची थीं। इसलिए तारीख बढ़ाई गई है।ये हैं आवेदन के पात्रविभागाध्यक्षों ने अपने विभाग के योग्य कर्मचारियों, अफसरों से नाम मांगने हैं। उनमें से तय संख्या के अनुसार अपनी सिफारिशें मुख्य सचिव को भेजनी हैं। लोगों के नाम भेजने को कहा था। इसके लिए कम से कम दस साल की सर्विस और दस साल में से सात एसीआर वैरी गुड और तीन गुड होनी चाहिए। कोई विजिलेंस जांच, कोई चार्जशीट नहीं होनी चाहिए थी। न्यूनतम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस विशेष भर्ती पर रोक लगाने की मांग की हुई है। अभी मामला हाईकोर्ट में लंबित है।

No comments:

Post a Comment