Thursday, December 5, 2013

HTET 2014 ME BADLE GAYE KUCH NIYAM


शिक्षा विभाग ने हरियाणा अध्यापक
पात्रता परीक्षा की तिथि 1 व 2 फरवरी को फाइनल
कर दिया है। वहीं आवेदन में पांच प्रतिशत की छूट
का लाभ लेने वाले प्रदेश के एससी, एसटी, विकलांग
उम्मीदवारों को छूट में ढाई प्रतिशत का जोर
का झटका धीरे से लगा दिया गया है।1नए नियम के
अनुसार अब छूट लेने वाले विशेष वर्ग के 45
प्रतिशत अंक लेकर पास होने वाले उम्मीदवार एचटेट
में आवेदन नहीं कर सकेंगे। नए नियम के मुताबिक


47.50 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले
उम्मीदवारों को ही एचटेट के लिए आवेदन करने के
योग्य माना जाएगा। वहीं पीजीटी कैटेगरी में फाइन
आर्ट, म्यूजिकव कंप्यूटरसाइंस और टीजीटी में आर्ट
व म्यूजिक विषय को भी शामिल कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment