चंडीगढ़, 24 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गैस्ट
फैकल्टी आधार पर कार्यरत
अध्यापकों का मानदेय पहली जनवरी,
2014 से बढ़ाने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि इससे लैक्चरर
का वर्तमान मानदेय 19440 रुपये
प्रति मास से बढ़कर 23500 रुपये
प्रति मास हो जाएगा। इसी प्रकार
मास्टर व भाषा अध्यापक (हिन्दी/
पंजाबी और संस्कृत) का वर्तमान
मानदेय 15840 रुपये प्रति मास से
बढ़कर 19000 रुपये प्रति मास
तथा जेबीटी और ड्रांइग
अध्यापकों का मानदेय 14440 रुपये
प्रति मास से बढ़कर 17500
प्रति मास हो जाएगा। उन्होंने
बताया कि सरकार द्वारा यह
भी निर्णय लिया गया है कि जिन
पदों पर गैस्ट फैकल्टी अध्यापक
कार्यरत हैं, उन पदों को रिक्त
नहीं माना जाएगा। नियमित अध्यापक
की पदोन्नति/नियुक्ति/स्थानांतरण होने
पर भी गैस्ट
फैकल्टी अध्यापकों को उनके कार्य
स्थल से नहीं बदला जाएगा। यदि गैस्ट
फैकल्टी को हटाया जाता है तो उसके
समायोजन के आदेश साथ के साथ
या तुरन्त जारी हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment