Wednesday, December 25, 2013

CRISTMAS GIFT TO GUEST TEACHERS


क्रिसमस-डे के मौके पर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स (अतिथि अध्यापकों) को तोहफा मिला है। सरकार ने उनके वेतन में बढ़ोतरी कर दी है। स्कूल कैडर के लेक्चरर से लेकर मास्टर व जेबीटी शिक्षकों के वेतन में 3000 से 4000 रुपये तक की मासिक बढ़ोतरी की गई है। प्रदेशभर के 15 हजार से अधिक अतिथि अध्यापकों को इससे फायदा होगा। आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। बढ़ा हुआ वेतन पहली जनवरी, 2014 से लागू होगा।
सरकार ने अतिथि प्राध्यापकों के वेतन में 4060 रुपये की बढ़ोतरी की है। 19 हजार 440 रुपये वेतन पा रहे प्राध्यापकों को अब 23500 रुपये मिलेंगे। भाषा शिक्षकों को 19 हजार रुपये मासिक मिलेंगे। पहले वे 15840 रुपये ले रहे थे। इसके अलावा अब तक 14440 रुपये वेतन ले रहे जेबीटी व ड्राइंग शिक्षकों को 17500 रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं, अब अतिथि अध्यापकों के पदों को रिक्त नहीं माना जाएगा। आमतौर पर अतिथि अध्यापकों के पदों के विरुद्ध नियमित शिक्षकों की बदली कर दी जाती थी। इस वजह से गेस्ट टीचर रोड पर आ जाते थे। हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने गेस्ट फैकल्टी आधार पर कार्यरत अध्यापकों के व्यापक हित में हुड्डा द्वारा की गई इस घोषणा का स्वागत किया है।
कॉलेज प्राध्यापकों से अधिक वेतन
सरकार के इस नये फैसले के बाद प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों का वेतन स्कूल कैडर

के प्राध्यापकों से भी कम रह जाएगा। कॉलेजों में 200 के करीब अतिथि प्राध्यापक लगे हुए हैं और उन्हें 22 हजार 500 रुपये वेतन मिल रहा है। वहीं अब स्कूल प्राध्यापकों का वेतन 23 हजार 500 हो गया है।

No comments:

Post a Comment