चंडीगढ़,13 दिसंबर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा,लेवल-1 अध्यापक कक्षा 1 से 5 (प्राईमरी अध्यापक), लेवल-2 अध्यापक कक्षा 6 से 8 (टीजीटी) और लेवल-3 (पीजीटी)का संचालन 1 व 2 फरवरी 2014 को किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि 16 दिसम्बर, 2013 है। ऑंनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 दिसम्बर, 2013 है। परीक्षा शुल्क अधिकृत बैंक में जमा करवाने व Online Fee Confirmation की अन्तिम तिथि 30 दिसम्बर, 2013 है। बोर्ड सचिव ने बताया कि इस परीक्षा से सम्बन्धित हिदायतें/दिशा-निर्देश, परीक्षा की तिथियां एवं समय “INFORMATION BULLETIN” में दी गई हैड्ड जो बोर्ड की वैबसाईट www.htet.nic.in पर उपलब्ध हैं जिसे इच्छुक परीक्षार्थी डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इच्छुक एवं पात्र परीक्षार्थी वर्णित वैबसाईट पर ऑंनलाईन आवेदन हेतु दी गई हिदायतों एवं “INFORMATION BULLETIN” में दी गई हिदायतों/दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके व अपनी पात्रता सुनिश्चित करके दी गई हिदायतों की पालना करते हुए निर्धारित तिथियों अनुसार ऑंनलाईन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उन द्वारा ऑंनलाईन आवेदन में भरे जाने वाले नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्म तिथि दसवीं/सैकेण्डरी के प्रमाण-पत्र के अनुसार ही होने चाहिएं। ध्यान रहे कि ऑंनलाईन आवेदन हेतु वैबसाइट पर दी गई हिदायतों अनुसार Step-1 से Step-5 पूरे करने द्दस्ड्ड। परीक्षा शुल्क अधिकृत बैंक में जमा करवाने उपरान्त चालान की डिटेल ऑंनलाईन अपडेट करने के बाद बैंक चालान की प्रति एवं ऑंनलाईन आवेदन पत्र का Confirmation Page भविष्य में सन्दर्भ हेतु अपने पास रखें। Confirmation Page एवं चालान की प्रति बोर्ड कार्यालय /जिला समन्वय केन्द्र में नहीं भेजे जाने हैड्ड। प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा की गई ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था में एक ही रजिस्टेशन नं० के अन्तर्गत तीनों लेवल्स की परीक्षा के लिए आवेदन करने का प्रावधान किया गया है। कोई भी परीक्षार्थी एक ही लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन न करें। ऐसी कार्रवाई को गंभीरता से लिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों की इस परीक्षा हेतु पात्रता रदद् करने सहित उन्हेड्ड आगामी अध्यापक पात्रता परीक्षाओं में प्रवेश से वंचित करने सम्बन्धित कार्रवाई की जा सकती है। इस सम्बन्ध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पात्र परीक्षार्थियों के रोल नम्बर डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे बल्कि बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in, www.hbse.ac.in या www.htet.nic.in पर 20 जनवरी 2014 से उपलब्ध होंगे जिसे पात्र परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगें। अपात्र परीक्षार्थियों की सूची परीक्षा आरम्भ होने से एक सप्ताह पूर्व बोर्ड वैबसाईट पर डाल दी जाएगी। इस वर्ष इस परीक्षा में लेवल-2 मे आर्ट और संगीत तथा लेवल-3 में फाईन आर्टस, संगीत व कम्प्यूटर सांईस विषयों की परीक्षा का प्रावधान भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment