शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 1500 अभ्यार्थियों के नियुक्ति पत्र बिना
कोई लिखित कारण बताए रोक दिए जाने के कारण चयनित अभ्यार्थियों में मायूसी
व्याप्त है। शिक्षा विभाग द्वारा महेंद्रगढ निवासी चयनित राकेश कुमारी,
मनोज कुमार, सतेन्द्र आदि ने बताया कि हरियाणा स्टेट टीचर्स सेलेक्शन बोर्ड
द्वारा चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति पर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन
आदेश हटा लिए जाने के बाद विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए चार
विश्वविद्यालयों से संबंधित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए।
इनमें जेआरएन विद्यापीठ उदयपुर, विनायका मिशन विश्वविद्यालय सेलम तमिलनाडू,
बैंगलोर विश्वविद्यालय बैंगलोर, आईएएसई विश्वविद्यालय सरदार शहर राजस्थान
से संबंधित विद्यालयांे को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। जबकि अधिकतर
विद्यार्थी एचटेट और एसटेट उत्तीर्ण हैं तथा नियुक्ति के लिए सभी शर्तें
पूरी करते हैं। शिक्षा विभाग हरियाणा में उक्त विद्यालयों से डिग्री
प्राप्त करने वाले अनेकों प्राध्यापक सेवारत हैं तथा उक्त विश्वविद्यालय
कभी भी विभाग की काली सूची में नहीं रहे। विभाग ने जुलाई 2013 में भी उक्त
विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को बीआरपी के पदों पर
नियुक्ति दी है, जो विभाग में सेवारत है। नियुक्ति पत्र से वंचित अध्यापकों
ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से गुहार की है।
No comments:
Post a Comment