Thursday, December 5, 2013

SHIKSHA VIBAG KA CLERK RISVAT LETE HUA GIRFTAR

सिरसा विजिलेंस ने मौलिक शिक्षा विभाग मेें सहायक रती राम को धर्मपुरा में तैनात कालांवाली निवासी जेबीटी अध्यापक सुरेंद्र कुमार की बहाली के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत लेते काबू किया है। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस में 15 सितंबर 2013 को धारा 354 के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद विभाग की ओर से उसे निलंबित कर दिया गया था। अदालत में 20 नवंबर को वह निर्दोष
पाया गया, लेकिन अभी तक उसकी बहाली नहीं हो पाई थी।
आरोपों के मुताबिक मौलिक शिक्षा विभाग में सहायक रतीराम ने उसे बहाल करवाने की एवज में दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
सुरेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। लघु सचिवालय में विजिलेंस ने अध्यापक सुरेंद्र कुमार से रती राम को दस हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। रती राम के खिलाफ भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment