कर्मचारी चयन आयोग का नए साल के लिए प्लान तैयार है। 16 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 20 से 25 हजार रिक्तियां निकलेंगी। आयोग का लक्ष्य एक साल के अंदर ही इन्हें भरने का है। छात्र और कोचिंग इंस्टीट्यूट ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। साधारण ग्रेजुएट के अलावा बीबीए, बीसीए और इंजीनियरिंग के छात्र भी एग्जाम की तैयारी में लग गए हैं। हर साल एसएससी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति करता है। एसएससी ने 2014 में होनी वाली संयुक्त स्नातक परीक्षा का प्लान जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा दो चरण में होगी। प्री एग्जाम (टीयर वन) 27 अप्रैल और मेन एग्जाम टीयर टू 30 अगस्त को होगा। 2013 की तुलना में।करीब पांच हजार ज्यादा नियुक्ति निकाली जाएंगी। कोचिंग इंस्टीट्यूट और छात्रों ने तैयारी शुरू कर
दी है। फॉर्म भरने के लिए योग्यता ग्रेजुएट है। फाइनल ईयर के छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं। ऐसा होगा पेपर टीयर वन पेपर 200 नंबर का होगा। 120 मिनट में सवाल हल करने होंगे। 50 सवाल क्वांटेटिव एबिलिटी, 50 सवाल जनरल अवेयरनेस, 50 सवाल जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग और 50 सवाल इंग्लिश कांप्रीहेंसिव से पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। टीयर टू में पहला पेपर क्वांटेटिव एबिलिटी का होगा। 100 सवाल 200 नंबर के होंगे। दूसरा पेपर इंग्लिश कांप्रीहेंसिव का होगा। 200 नंबर के 200 सवाल पूछे जाएंगे। इंटरव्यू और लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन होगा। ये होगा प्रोफाइल एसएससी में चयन होने के बाद दो तरह की जॉब होती है। डेस्क जॉब और फील्ड जॉब। डेस्क जॉब में ऑडिटर, एकाउंटेंट, क्लर्क, केंद्रीय सचिवालय, विदेश मंत्रालय, इंटेलीजेंस ब्यूरो और रेलवे आदि में तैनाती मिलती है। फील्ड जॉब में एईओ, इनकम टैक्स ऑफिसर, एग्जामनर, प्रीवेंटिव ऑफिसर, एक्सरसाइज इंस्पेक्टर, पोस्टल इंस्पेक्टर और नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आदि शामिल हैं। कोचिंग हो गई शुरू एसएससी को कैश करने की तैयारी शुरू हो गई है। छात्रों ने कोचिंग शुरू कर दी है। एसएससी के महत्व को देखते हुए कॅरियर लांचर ने एक साथ 150 शहरों में एसएससी की क्लास शुरू की है। मेरठ ब्रांच के हेड विक्रांत जावला का कहना है ग्रेजुएट के अलावा बीबीए, बीसीए और बीटेक पासआउट भी कोचिंग ले रहे हैं। एसएससी में आवेदन वर्ष..................आवेदन 2012...............9.7 लाख 2013...............12 लाख 2014...............15 लाख अनुमानित
No comments:
Post a Comment