प्राइमरी टीचर (पीआरटी) के 9870 पदों पर 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लेने के
बाद स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड ने इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है।
भर्ती प्रक्रिया तेजी से निपटाने के लिए बोर्ड ने मेवात के उम्मीदवारों के
लिए साइट पर साक्षात्कार प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड प्रवक्ता के
मुताबिक प्रमाण-पत्रों की जांच के लिए ५ जिलों में इंटरव्यू सेंटर बनाए गए
हैं। इनमें रेवाड़ी, करनाल, फरीदाबाद, रोहतक व पंचकूला शामिल हैं। पीआरटी
कैटेगरी-2 में मेवात कैडर के लिए
उम्मीदवारों के इंटरव्यू 9 से शुरू होंगे। 9 से 13 फरीदाबाद में कमेटी ए और
व 16 से 20 तक करनाल में कमेटी-बी इंटरव्यू लेगी। रेवाड़ी में 9 से 13
दिसंबर तक कमेटी-सी साक्षात्कार लेगी। पंचकूला में कमेटी सी व कमेटी डी
द्वारा 9,10 व 16 से 20 दिसंबर तक इंटरव्यू होंगे। रोहतक में कमेटी-डी 11
से 13 व 16 से 20 दिसंबर तक साक्षात्कार व प्रमाण पत्रों की जांच करेगी।
9870 पदों में सबसे अधिक 1281 पोस्ट यमुनानगर के लिए तो सबसे कम रेवाड़ी के
लिए मात्र 17 हैं।
No comments:
Post a Comment