Friday, December 6, 2013

AB SIDHE SCHOOL FUND ME AAYEGA MID-DAY MEAL KA PAISA


अब ट्रेजरी से सीधे स्कूलों को मिलेगा मिड-डे-मील का पैसा बीईओ को नहीं जाएगी राशि, पहले कई महीने लग जाते थे स्कूलों तक पैसा पहुंचने में निर्णयत्नडायरेक्टोरेट में प्रदेश के सभी डीईईओ की बैठक मिड-डे-मील योजना को सही तरीके से चलाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई नीति तैयार की है। स्कूलों को अब मिड-डे-मील की राशि के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्कूलों को योजना का पैसा समय से मिले इसके लिए डायरेक्टोरेट में प्रदेश के सभी जिलों के खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी जिलों के खंड मौलिक कार्यालयों में तैनात एकाउंट स्टाफ व अनुभाग अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों को
नई नीति के अनुसार पैसा लेने व स्कूलों को भेजने के बारे में ट्रेनिंग दी गई। अब सरकार की ओर से भेजे गए पैसों को विभाग द्वारा सीधे खंड मौलिक शिक्षा कार्यालय के ट्रेजरी एकाउंट में भेजा जाएगा। कार्यालय की ओर से ट्रेजरी के माध्यम से सीधे स्कूलों के खाते में पैसों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की भूमिका खत्म हो जाएगी। पहले इस राशि को विभाग की ओर से खंड मौलिक कार्यालय के बैंक एकाउंट में भेजा जाता था। फिर कार्यालय द्वारा सभी ब्लॉकों को राशि भेजी जाती थी। ब्लॉक के अधिकारी ने उस राशि को स्कूलों तक पहुंचाते थे।

No comments:

Post a Comment