Friday, December 6, 2013

AB 40% SE ZYADA VIKLANG VAKTI KA HI CERTIFICATE BANEGA

निदेशालय ने विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने वाले मेडिकल बोर्ड का नाम बदलकर मेडिकल आथॉरिटी कर दिया है। निदेशालय ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र लिखकर नए निर्देशों से अवगत करवा दिया है।1स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड जिलास्तर पर सप्ताह में एक दिन विकलांग प्रमाणपत्र जारी करता रहा है। अब मेडिकल ऑथारिटी द्वारा 40 फीसद से अधिक विकलांगता वाले आवेदकों को ही प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। नई प्रक्रिया के तहत आथॉरिटी से प्रमाण पत्र लेने के लिए पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आइडी, फोटो व जांच संलग्न कर आवेदन करना होगा।

No comments:

Post a Comment