फरवरी में आयोजित होने वाले सीटेट परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन की अवधि समाप्त होने के बाद 20 दिसंबर से संशोधन की प्रक्रिया शुरू होगी। सीबीएसई की 16 फरवरी को सीटेट परीक्षा होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 3 जनवरी तक आवेदक किसी प्रकार की अशुद्धि या संशोधन कर सकेंगे वहीं ९ जनवरी के बाद ऑनलाइन
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे।सीबीएसई बोर्ड की ओर से इस संबंध
में नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दूसरा पेपर सुबह की पाली तथा पहला पेपर दोपहर बाद दो बजे से होगा। दो ही पेपर होंगे ढाई घंटे की अवधि वाले इस परीक्षा में 16 फरवरी
को सुबह 9:30 से 12 बजे तक पेपर टू तथा इसी दिन दोपहर 2 से 4:30 बजे तक पेपर वन होगा। 21 मार्च को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एचटेट की परीक्षा एक-दो को एचटेट की 1 व दो फरवरी को आयोजित होने
वाली परीक्षा के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। 16 दिसंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर तक होगी। 31 दिसंबर से दो जनवरी तक ऑनलाइन करेक्शन किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment