जींद। अतिथि अध्यापक संघ हरियाणा के आह्वान पर जींद की जाट धर्मशाला में बुधवार को आयोजित बैठक में गेस्ट टीचरों ने फैसला लिया कि वे नौकरी पक्की करवाने की मांग पर दो जनवरी को प्रदेश के सभी सांसदों के आवास पर एकदिवसीय धरना देंगे। इसके बाद भी अगर सरकार ने उनकी नौकरी पक्की करने की नीति नहीं बनाई तो फिर 11 जनवरी को कुरुक्षेत्र में संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक होगी। इसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बुधवार की बैठक के बाद अतिथि अध्यापकों ने शहर में प्रदर्शन भी किया। बैठक की अध्यक्षता अतिथि अध्यापक संघ हरियाणा के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों की तनख्वाह बढ़ाकर प्रदेश सरकार उनके साथ कुठाराघात कर रही है। तनख्वाह बढ़ाने की बजाय सरकार को प्रदेश
के सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित करना चाहिए। शास्त्री ने कहा कि अतिथि अध्यापक कई साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार नियमित नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि कई अध्यापक तो ऐसे हैं, जिनकी उम्र अब चालीस साल पार कर चुकी है। ऐसे अध्यापकों को नियमित नहीं किया तो उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment