Monday, February 3, 2014

HARYANA KE LECTURERS PHIR NARAJ

स्कूल प्राध्यापक वर्ग फिर से नाराज है। प्रदेश सरकार से अपनी मांगे पूरी होने का इंतजार कर रहे प्राध्यापकों को शिक्षा विभाग ने एक और झटका दिया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि पीजीटी प्राध्यापकों को स्कूल में पर्याप्त लोड नहीं होने पर कक्षा छठी एवं आठवीं की कक्षा पढ़ानी होगी। प्राध्यापक वर्ग को यह आदेश नागवार गुजरा है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के प्रधान सतपाल बजाड़ ने बताया कि प्राध्यापकों के लिए कक्षा नौवीं से 12वीं तक ही पढ़ाने का प्रावधान है, लेकिन शिक्षा विभाग उन्हें कक्षा छठी से आठवीं तक पढ़ाने की बात कहकर उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष1993 से 2010 तक अपने विषय के 28 पीरियड पढ़ाता रहा है जबकि अब प्राध्यापकों का वर्कलोड बढ़ाकर 36 पीरियड किया गया है, जोकि शिक्षकों का शोषण है।

No comments:

Post a Comment