चंडीगढ़ । गेस्ट टीचर और सर्व कर्मचारी संघ
की मांगें पूरी होने के बाद अब स्कूल लेक्चरर्स ने
भी सरकार को आमरण अनशन करने की धमकी दे
दी है। ये
शिक्षक 28 नवंबर, 2013 को शिक्षा विभाग
की वित्तायुक्त सुरीना राजन के साथ हुए समझौते
के मुताबिक ग्रेड पे 5400 रुपए करने की मांग कर
रहे हैं। इन शिक्षकों ने सरकार पर
वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और कहा है
कि उनकी मांगें अगर शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो वे
भी प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ेंगे।
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के
प्रांतीय अध्यक्ष दयानंद दलाल ने
बताया कि पानीपत जिले के समालखां में गुरुवार
को हुई संघ की बैठक में यह फैसला किया गया।
बैठक में तय किया गया कि अगर सरकार
उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है
तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। दलाल ने
बताया कि ग्रेड के अलावा उनकी मांगों में प्राचार्य
पद पर पदोन्नति में संख्या के आधार पर अनुपात
तय करने, पदनाम स्कूल प्राध्यापक रखने, कॉलेज
लेक्चर की योग्यता रखने वालों को कॉलेज कैडर में
पदोन्नत करने जैसी मांगें भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment