नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर आमरण अनशन कर रहे हरियाणा के गेस्ट टीचरों ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र
सिंह हुड्डा के सशर्त बातचीत के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। मुख्यमंत्री
हुड्डा चाहते थे कि आंदोलनरत् हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के पदाधिकारी
वार्ता शुरू होने से पहले अपना धरना और अनशन खत्म करें। इस घटनाक्रम से
पहले नई दिल्ली में रविवार दोपहर को गेस्ट टीचरों ने सरकार पर दबाव बनाने
के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हुड्डा के सरकारी
निवास के समक्ष प्रदर्शन भी किया। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रवक्ता
धर्मबीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री की शर्त पर फैसला लेने के लिए अनशन
पर बैठे पदाधिकारियों ने आपसी विचार-विर्मश किया। इसमें निर्णय लिया गया कि
अनशन जारी रहेगा और अगर सरकार बातचीत करना चाहती है तो बिना शर्त आगे आये।
कौशिक कहना है कि मुख्यमंत्री पिछले करीब एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे
गेस्ट टीचरों की जायज मांग की अनदेखी कर रहे हैं। गेस्ट टीचर रेगुलर करने
की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे रहे हैं।रविवार दोपहर को मुख्यमंत्री
हुड्डा के पंत मार्ग स्थित सरकारी निवास के सामने भारी तादाद में गेस्ट
टीचरों के धरने के बाद अधिकारियों ने बातचीत की पहल की। इसके बाद
मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला लाया गया। अधिकारियों ने गेस्ट टीचरों
को बताया कि मुख्यमंत्री उनकी मांग को लेकर बातचीत के लिए तैयार हैं पर
इससे पहले उन्हें अपना अनशन खत्म करना होगा।
No comments:
Post a Comment