प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 9870 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम 25 फरवरी तक जारी हो सकता है।
इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम इंटरव्यू 12 फरवरी को होना है। सूत्रों के मुताबिक 15 फरवरी से 25 फरवरी के बीच किसी भी दिन जेबीटी भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया जा सकता है। ताकि अपै्रल तक उनकी ज्वाइनिंग कराई जा सके। अगर ऐसा हुआ तो सवा साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। वर्ष 2012 के अंतिम महीने में जेबीटी के 9870 पदों पर प्राथमिक अध्यापक भर्ती करने के लिए हरियाणा स्कूल अध्यापक चयन बोर्ड ने आवेदन मांगे थे। हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद जून 2013 में एचटेट पास करने वालों को भी आवेदन करने का
मौका देकर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। मेवात काडर के लिए 20दिसंबर तक साक्षात्कार लिए जा चुके हैं जबकि मेवात जिले को छोड़कर अन्य जिलों के लिए साक्षात्कार रोजाना विभिन्न साक्षात्कार केंद्रों पर लिए जा रहे हैं। 12 फरवरी को अंतिम साक्षात्कार लिया जाना है। इसके तुरंत बाद रिजल्ट घोषित करने की प्लानिंग की जा रही है, ताकि लोक सभा चुनाव से पहले प्राथमिक अध्यापकों के पदों पर भर्ती की जा सके व नए सत्र से सभी प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जा सके।
No comments:
Post a Comment