एक व दो फरवरी को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक
पात्रता परीक्षा का परिणाम
व उत्तर कुंजी एक साथ
जारी होगी। बोर्ड के
मुताबिक 20 फरवरी तक
रिजल्ट व आंसर-की वेबसाइट
पर डाली जा सकती हैं। बोर्ड
सचिव ने इस संदर्भ में
अधिकारियों की ड्यूटी लगा
दी है, ताकि जल्द ही रिजल्ट
जारी किया जा सके।
एक्सपर्ट टीम करेगी उत्तर
कुंजी की जांच :
एचटेट प्रश्नों की उत्तर
कुंजी में कोई गलती की गुंजाइश
न रहे, इस बात को ध्यान में
रखते हुए संबंधित विषयों के
विशेषज्ञों की एक
कमेटी प्रश्न-उत्तरों की जांच
करके उत्तर कुंजी तैयार करेगी।
इसके साथ साथ रिजल्ट
भी तैयार हो जाएगा
उत्तर कुंजियों पर उठे थे
सवाल:
वर्ष 2014 से पहले हुए एचटेट
प्रश्न पत्रों की उत्तर
कुंजी पर सवाल उठे हैं। जिसके
चलते कोर्ट में भी
आवेदकों ने याचिका लगाई है। जिन्हें बाद में रियायत मिली है। बोर्ड इस बार उत्तर कुंजी को लेकर काफी संजीदा है। इस कारण इस बार पहले से ही उत्तर कुंजी विषय एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। इसके लिए तीन अलग-अलग टीम बनाने की प्लानिंग की जा रही है ताकि तीनों टीमें उत्तर कुंजी तैयार करेंगी तभी उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। "आगामी दस दिनों में विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट की टीमें बनाकर उत्तर कुंजी व रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ताकि उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति दर्ज न हो। 20 फरवरी तक रिजल्ट घोषित करने को आधार मानकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।" -- डॉ. अंशज, सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड
आवेदकों ने याचिका लगाई है। जिन्हें बाद में रियायत मिली है। बोर्ड इस बार उत्तर कुंजी को लेकर काफी संजीदा है। इस कारण इस बार पहले से ही उत्तर कुंजी विषय एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। इसके लिए तीन अलग-अलग टीम बनाने की प्लानिंग की जा रही है ताकि तीनों टीमें उत्तर कुंजी तैयार करेंगी तभी उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। "आगामी दस दिनों में विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट की टीमें बनाकर उत्तर कुंजी व रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ताकि उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति दर्ज न हो। 20 फरवरी तक रिजल्ट घोषित करने को आधार मानकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।" -- डॉ. अंशज, सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड
No comments:
Post a Comment