सिरसा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से बनाए जा रहे खाद्य सुरक्षा 'खाकी' कार्ड के लिए अब जनता में होड़ सी लग गई है। हर कोई व्यक्ति अपना खाकी कार्ड बनाना चाह रहा है और खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे है।
सरकार की ओर से 20 अगस्त से शुरू की गई खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
की ओर से सर्वे रिपोर्ट की सूची सार्वजनिक की गई है। इस सूची के पात्र परिवारों में जिन लोगों का नाम नहीं है वह दौड़कर विभाग के कार्यालय पहुंच रहे है और अपना नाम दर्ज करने की अधिकारियों के समक्ष माग कर रहे है। विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लोगों को समझा रहे है कि वह ऐसे ही इस सूची में लोगों का नाम शामिल नहीं कर सकते।
------------------
बीपीएल परिवार न करें आवेदन
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल लिस्ट में शामिल पीला और गुलाबी कार्ड धारक भी अपना खाकी कार्ड बनाना चाह रहे है जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बीपीएल लिस्ट के सभी लोग पहले से ही इस योजना के लाभावितों में शामिल है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक राम अवतार का कहना है कि बीपीएल परिवारों को अलग से खाकी कार्ड बनाने की जरूरत नहीं है और न ही बीपीएल परिवारों को इस कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है।
यह है आवेदन प्रक्रिया
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से किए गए सर्वे की रिपोर्ट सूची सार्वजनिक की गई है। सबसे पहले इस सूची में अपना नाम तलाश करे। यदि पात्र परिवारों के नाम में शामिल है तो खाकी कार्ड बन जाएगा। यदि नहीं है तो और लोगों को लगता है कि उनका खाकी कार्ड बनना चाहिए तो इसके लिए आवेदन अभी भी किया जा सकता है। विभाग की ओर से जिला में वार्ड और गाव स्तर पर अधिकारियों को बैठाया गया है। उनके पास आवेदन और दावे तथा आपत्तिया दर्ज कराई जा सकती है।
शहर सिरसा में इन स्थानों पर बैठे हैं विभाग के अधिकारी
-वार्ड 01 : हनुमान साखला धर्मशाला, नेजाडेला रोड
-वार्ड 02 : राजकीय प्राइमरी स्कूल, प्रेम नगर
-वार्ड 03 : राजकीय मिडिल स्कूल, पुलिस लाइन
-वार्ड 04 : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरपुर
-वार्ड 05 : राजकीय नेशनल कॉलेज, हिसार रोड
-वार्ड 06 : बाल भवन
-वार्ड 07 : राजकीय नेशनल कॉलेज
-वार्ड 08 : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरपुर
-वार्ड 09 : राजकीय प्राइमरी स्कूल, ऑटो मार्केट रोड
-वार्ड 10 : राजकीय हाई स्कूल, कीर्ति नगर
-वार्ड 11 : राजकीय पशु अस्पताल
-वार्ड 12 : राजकीय प्राइमरी स्कूल, शाह सतनाम जी चौक
-वार्ड 13 : आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल
-वार्ड 14 : महाराजा अग्रसेन स्कूल
-वार्ड 15 : आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य समाज रोड
-वार्ड 16 : आर्य प्राइमरी स्कूल, सदर बाजार
-वार्ड 17 : आरएसडी स्कूल, डबवाली रोड
-वार्ड 18 : खालसा स्कूल, चंडीगढि़या मोहल्ला
-वार्ड 19 : सेठी धर्मशाला, रानिया रोड
-वार्ड 20 : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोड़ी बाजार
-वार्ड 21 : चाचाण धर्मशाला, नजदीक गोशाला
-वार्ड 22 : राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर चार, लक्ष्मण नगर
-वार्ड 23 : गाधी आश्रम, रानिया रोड
-वार्ड 24 : महावीर दल स्कूल, रानिया रोड
-वार्ड 25 : राजकीय मिडिल स्कूल नंबर-2, नजदीक गुरुद्वारा
-वार्ड 26 : राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, रानिया रोड
-वार्ड 27 : राजकीय ब्वायज बहुतकनीकी
-वार्ड 28 : राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बी-ब्लाक
-वार्ड 29 : राजकीय मॉडल स्कूल, अनाज मंडी
-वार्ड 30 : सीएमके कालेज, ए-ब्लाक
-वार्ड 31 : लार्ड शिवा कालेज, शमशाबाद पट्टी रोड
सरकार की ओर से 20 अगस्त से शुरू की गई खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
की ओर से सर्वे रिपोर्ट की सूची सार्वजनिक की गई है। इस सूची के पात्र परिवारों में जिन लोगों का नाम नहीं है वह दौड़कर विभाग के कार्यालय पहुंच रहे है और अपना नाम दर्ज करने की अधिकारियों के समक्ष माग कर रहे है। विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लोगों को समझा रहे है कि वह ऐसे ही इस सूची में लोगों का नाम शामिल नहीं कर सकते।
------------------
बीपीएल परिवार न करें आवेदन
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल लिस्ट में शामिल पीला और गुलाबी कार्ड धारक भी अपना खाकी कार्ड बनाना चाह रहे है जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बीपीएल लिस्ट के सभी लोग पहले से ही इस योजना के लाभावितों में शामिल है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक राम अवतार का कहना है कि बीपीएल परिवारों को अलग से खाकी कार्ड बनाने की जरूरत नहीं है और न ही बीपीएल परिवारों को इस कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है।
यह है आवेदन प्रक्रिया
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से किए गए सर्वे की रिपोर्ट सूची सार्वजनिक की गई है। सबसे पहले इस सूची में अपना नाम तलाश करे। यदि पात्र परिवारों के नाम में शामिल है तो खाकी कार्ड बन जाएगा। यदि नहीं है तो और लोगों को लगता है कि उनका खाकी कार्ड बनना चाहिए तो इसके लिए आवेदन अभी भी किया जा सकता है। विभाग की ओर से जिला में वार्ड और गाव स्तर पर अधिकारियों को बैठाया गया है। उनके पास आवेदन और दावे तथा आपत्तिया दर्ज कराई जा सकती है।
शहर सिरसा में इन स्थानों पर बैठे हैं विभाग के अधिकारी
-वार्ड 01 : हनुमान साखला धर्मशाला, नेजाडेला रोड
-वार्ड 02 : राजकीय प्राइमरी स्कूल, प्रेम नगर
-वार्ड 03 : राजकीय मिडिल स्कूल, पुलिस लाइन
-वार्ड 04 : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरपुर
-वार्ड 05 : राजकीय नेशनल कॉलेज, हिसार रोड
-वार्ड 06 : बाल भवन
-वार्ड 07 : राजकीय नेशनल कॉलेज
-वार्ड 08 : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरपुर
-वार्ड 09 : राजकीय प्राइमरी स्कूल, ऑटो मार्केट रोड
-वार्ड 10 : राजकीय हाई स्कूल, कीर्ति नगर
-वार्ड 11 : राजकीय पशु अस्पताल
-वार्ड 12 : राजकीय प्राइमरी स्कूल, शाह सतनाम जी चौक
-वार्ड 13 : आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल
-वार्ड 14 : महाराजा अग्रसेन स्कूल
-वार्ड 15 : आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य समाज रोड
-वार्ड 16 : आर्य प्राइमरी स्कूल, सदर बाजार
-वार्ड 17 : आरएसडी स्कूल, डबवाली रोड
-वार्ड 18 : खालसा स्कूल, चंडीगढि़या मोहल्ला
-वार्ड 19 : सेठी धर्मशाला, रानिया रोड
-वार्ड 20 : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोड़ी बाजार
-वार्ड 21 : चाचाण धर्मशाला, नजदीक गोशाला
-वार्ड 22 : राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर चार, लक्ष्मण नगर
-वार्ड 23 : गाधी आश्रम, रानिया रोड
-वार्ड 24 : महावीर दल स्कूल, रानिया रोड
-वार्ड 25 : राजकीय मिडिल स्कूल नंबर-2, नजदीक गुरुद्वारा
-वार्ड 26 : राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, रानिया रोड
-वार्ड 27 : राजकीय ब्वायज बहुतकनीकी
-वार्ड 28 : राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बी-ब्लाक
-वार्ड 29 : राजकीय मॉडल स्कूल, अनाज मंडी
-वार्ड 30 : सीएमके कालेज, ए-ब्लाक
-वार्ड 31 : लार्ड शिवा कालेज, शमशाबाद पट्टी रोड
No comments:
Post a Comment