राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक स्कूल शिक्षा और सेकंड ग्रेड अध्यापक
भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ हुई थी।
अभी तक भी आपने इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कीजिए। कहीं नौकरी पाने
का मौका चूक न जाए। आप 30 सितंबर को रात 12 बजे के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे। अंतिम तिथि में अब केवल 5 दिन शेष हैं।
आयोग ने विभिन्न विषयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2013 और वरिष्ठ
अध्यापक ग्रेड-द्वितीय
प्रतियोगी परीक्षा 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। परीक्षा तिथि की घोषणा आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात की जाएगी। प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती के पदों की संख्या इसके तहत हिंदी (815 पद), इतिहास (60), राजनीति विज्ञान (84), भूगोल (65), अर्थशास्त्र (8), संस्कृत (12), उर्दू (212), समाज शास्त्र (3), लोक प्रशासन(1), गृह विज्ञान (4), गणित (17), चित्रकला (1), वाणिज्य (145), जीव विज्ञान (28), रसायन विज्ञान(48), भौतिकी विज्ञान (48) और अंग्रेजी में (576) पद के लिए वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय में पदों की संख्या इसके तहत गणित (2213 पद), अंग्रेजी (1829), हिंदी (1735), संस्कृत (483), पंजाबी (8), गुजराती (2), उर्दू (39+99), विज्ञान (2062) और सामाजिक विज्ञान के (706 पद) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने पूर्व में इन पदों के लिए 28 जून 2011 को जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया है।
प्रतियोगी परीक्षा 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। परीक्षा तिथि की घोषणा आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात की जाएगी। प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती के पदों की संख्या इसके तहत हिंदी (815 पद), इतिहास (60), राजनीति विज्ञान (84), भूगोल (65), अर्थशास्त्र (8), संस्कृत (12), उर्दू (212), समाज शास्त्र (3), लोक प्रशासन(1), गृह विज्ञान (4), गणित (17), चित्रकला (1), वाणिज्य (145), जीव विज्ञान (28), रसायन विज्ञान(48), भौतिकी विज्ञान (48) और अंग्रेजी में (576) पद के लिए वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय में पदों की संख्या इसके तहत गणित (2213 पद), अंग्रेजी (1829), हिंदी (1735), संस्कृत (483), पंजाबी (8), गुजराती (2), उर्दू (39+99), विज्ञान (2062) और सामाजिक विज्ञान के (706 पद) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने पूर्व में इन पदों के लिए 28 जून 2011 को जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया है।
No comments:
Post a Comment