Sunday, September 8, 2013

10TH,12TH KE FORM ME CORRECTION BANA SIRDARD

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के फार्म ऑनलाइन भरवाने के बाद अब त्रुटियां ठीक करना परेशानी का सबब बन गया है। सभी स्कूलों के शिक्षक इसलिए परेशान हैं क्योंकि जब गलतियां दूर करके अपडेट फार्म लेने का प्रयास किया जाता है तो सभी के डेट ऑफ बर्थ गलत हो जाते हैं। अगस्त की 27 तारीख तक बोर्ड की परीक्षा के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट करने के बाद अब चेक लिस्ट शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गई है। बोर्ड ने फार्म अंग्रेजी में भरवाए थे। जब चेकलिस्ट डाली गई तो ज्यादातर
नामों में गलतियां थीं क्योंकि अंग्रेजी के हिसाब से अनुवाद नाम हिंदी में डाले गए हैं। यही नहीं वेबसाइट में त्रुटियां दूर करने के बाद जब प्रिंट लेने का प्रयास किया जाता है तो सभी विद्यार्थियों की डेट ऑफ बर्थ भी बदल जाती है। यह भी शिकायत आ रही है कि साइट का प्रोसेस इतना स्लो है कि एक फार्मको अपडेट करने में 10 से 15 मिनट लग जाते हैं। शिक्षकों का कहना है कि अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। यदि इस तरह परेशानियां आती रहीं तो बच्चों के फार्म ठीक क र पाना असंभव हो जाएगा

No comments:

Post a Comment