Wednesday, September 25, 2013

HARYANA BOARD BHIWANI AB DEGA CHECKING KE LIYE MAHENTANA

प्रदेशभर के राजकीय अध्यापकों को अब दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के दौरान उत्तरपुस्तिकाएं व प्रश्न पत्र लाने का भत्ता मिलेगा। उत्तरपुस्तिकाओं के लिए 6 रुपये प्रति किलोमीटर व प्रश्न पत्र बंडल लाने के लिए 50 रुपये प्रति बंडल मिलेगा। इनके साथ ही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए साढ़े सात रुपये प्रति मिलेंगे। यह निर्णय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के
साथ हुई बैठक में लिया गया। संघ के प्रवक्ता राजेंद्र राठी ने बताया कि मंगलवार को संघ के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में मांगों को लेकर 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बोर्ड चेयरमैन व बोर्ड सचिव से भिवानी में मिला। संघ की ओर से अध्यापकों की मांगें रखी गई। राठी ने बताया कि बैठक में चेयरमैन की ओर से 27 सितंबर से शुरू हो रही दसवीं कक्षा के संदर्भ में अध्यापकों को सेंटर या जिला मुख्यालय से उत्तरपुस्तिकाएं व प्रश्न पत्र लाने की मांग को मान लिया। प्रवक्ता ने बताया कि चेयरमैन ने मूल्यांकन का मेहनताना छह से रुपये से बढ़ाकर साढ़े सात रुपये करने व सतत मूल्यांकन प्रक्रिया के नंबर इंटरनेट की बजाए हार्ड कापी के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजने की मांग को मान लिया।

No comments:

Post a Comment