Monday, September 23, 2013

NEXT CTET ON 16 FEBURARY 2014

सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ((सीटेट)) के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस माह के अंत में अगले साल के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गत जुलाई माह में आयोजित परीक्षा का परिणाम दो सितंबर को घोषित होने के बाद बोर्ड ने छह माह के अंदर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा साल में एक नहीं बल्कि दो बार आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन: बोर्ड की तरफ से सीटेट की परीक्षा अगले वर्ष 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी जानकारी इस माह के अंत तक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। इस परीक्षा में देश और विदेश के परीक्षार्थी भी हिस्सा ले सकेंगे।

अगले सप्ताह से भरे जाएंगे फार्म: बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि अभी तक परीक्षा की कोई निर्धारित तिथि नहीं होती थी। लेकिन अब सीबीएसई हर वर्ष छह माह बाद निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा करेगा। इसे नियमित करते हुए अभी से कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं

No comments:

Post a Comment